ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवसः सूरजपुर में इस साल रोपे जाएंगे 10 लाख 86 हजार पौधे

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:25 PM IST

हर साल 5 जून को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day ) मनाया जाता है. हर साल इसे मनाने के लिए एक थीम भी रखी जाती है और साल 2021 में इसके लिए 'पारिस्थितिकी तंत्र बहाली' थीम रखी गई है. विश्व पर्यावरण दिवस पर सूरजपुर वन विभाग ने इस साल 10 लाख 86 हजार पौधों को रोपने का लक्ष्य रखा है. वहीं 86 हजार पौधे शासकीय कार्यालयों के परिसरों में लगाए जाएंगे.

File Image
फाइल फोटो

सूरजपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन पौधरोपण समेत पेड़ों को संरक्षण के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करती है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सामूहिक रूप से पौधरोपण अभियान नहीं चलेगा. वन विभाग ने इस साल जिले भर में 10 लाख 86 हजार वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य रखा है. वहीं 86 हजार पौधे शासकीय कार्यालयों के परिसरों में लगाए जाएंगे.

सूरजपुर में इस साल रोपे जाएंगे 10 लाख 86 हजार पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस: 'लगातार बढ़ता तापमान घातक, तत्काल 'क्लाइमेट इमरजेंसी' घोषित करे सरकार'

सूरजपुर जिला वन अधिकारी डीपी साहू (Surajpur District Forest Officer DP Sahu) ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करेंगे. जिसमें किसान अपने खेतों में भी पौधे रोपेंगे.

किसानों को वृक्षों के सरंक्षण के लिए मिली प्रोत्साहन राशि

लगातार 3 साल तक हर साल 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष कृषकों को वृक्षों के संरक्षण के लिए दिया जाएगा. कोरोना काल से ही लोगों को ऑक्सीजन के महत्व के बारे में समझ में आया है. ऐसे में हर नागरिक को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो और ऑक्सीजन की कमी जैसे हालात ना बनें.जिसके लिए केवल एक ही दिन नहीं लोगों को हर रोज जागरूक होना पड़ेगा. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जागरुकता कार्यक्रम होंगे. जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति जागरूक हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.