ETV Bharat / state

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 11:10 PM IST

Sukma Police arrested two Naxalites
विस्फोटक सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

two Naxalites arrested in Sukma सुकमा पुलिस ने बुधवार को विस्फोटक के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विस्फोटक को पहुंचाने का काम करते थे.Sukma Police arrested two Naxalites

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने विस्फोटकों के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये नक्सली जिले के चिंतलनार क्षेत्र में सक्रिय थे. बुधवार को सुकमा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

एएसपी ने दी जानकारी: इस पूरे मामले में सुकमा एएसपी मरकाम ने जानकारी दी है कि चिंतलनार थाना और नरसापुरम पुलिस कैंप से एरिया डोमिनेशन सर्चिंग अभियान के लिए जवान निकले थे.सीआरपीएफ, जिला बल, डीआरजी और कोबरा की संयुक्त टीम को मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेदाबोड़केल, चिन्नाबोड़केल, जब्बागट्टा और आसपास के इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया था. यहां जवानों ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान तिम्मापुरम के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर पुलिस को देख भागने लगे. फिर दोनों ने छिपने की कोशिश की.

सुकमा में दो नक्सली गिरफ्तार: इसके बाद जवानों ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुद को नक्सल संगठन के लिए काम करना स्वीकार किया. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम हेमला जोगा और सोढ़ी दुला है. ये दोनों डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर पेदाबोड़केल क्षेत्र में सक्रिय थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

चिंतलनार थाना और नरसापुरम पुलिस कैंप से एरिया डोमिनेशन सर्चिंग अभियान के दौरान तिम्मापुरम के जंगल में 2 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. -मरकाम, सुकमा एएसपी

गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विस्फोटक को ले जाने का काम वे लोग करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

दंतेवाड़ा में एक साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली सफलता ?
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में जवान शहीद, नक्सलियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में गई जान
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले बैकफुट पर नक्सली, यहां एक साथ 20 नक्सलियों का सरेंडर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.