ETV Bharat / state

सुकमा: किस्टाराम के जंगलों से दो ईनामी नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:38 PM IST

सुकमा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान किस्टाराम के जंगलों से दो ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर आईईडी ब्लास्ट, जवानों पर फायरिंग, वाहनों में आगजनी और लूटपाट जैसी कई वारदात में शामिल होने का आरोप है.

गिरफ्तार नक्सली

सुकमा: नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान किस्टाराम के जंगलों से दो ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है, जिसपर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों पर 2 लाख और 1 लाख का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि सुकमा पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों के आमापेंटा और सन्नेमपेंटा गांव में होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर CRPF और DRG के जवानों ने संयुंक्त कार्रवाई करते हुए दो इनामी नक्सली को किस्टाराम के जंगल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली का नाम कुंजाम देवा और कोमराम धरमे बताया जा रहा है.

कई वारदातों में था शामिल
गिरफ्तार नक्सली पर आईईडी ब्लास्ट, जवानों पर फायरिंग, वाहनों में आगजनी और लूटपाट जैसी कई वारदात में शामिल होने का आरोप है. जिले में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसमें उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. वहीं पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं.

Intro:सुकमा में 02 लाख व 01 लाख के दो ईनामी नक्सली गिरफ्तार

सुकमा. जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। दो लाख और एक लाख के3 दो नक्सलियो को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों नक्सल आरोपियों को सुकमा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जबकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला थी की नक्सली आरोपी ग्राम आमापेंटा, सन्नेमपेंटा की ओर आये हुये
है। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना किस्टाराम से श अमित कुमार, कमाण्डेन्ट 208 वाहिनी कोबरा के नेतृत्व में थाना से उनि. संदीप टोप्पो, डीआरजी प्रभारी उनि. दीपक ठाकुर के हमराह जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ एवं व कोबरा एसी.
आर.बी. सिंग के हमराह 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त संचिंग एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम आमापेंटा, सन्नेमपेंटा की ओर रवाना हुये थे। इस दौरान ग्राम आमापेंटा व सन्नेमपेंटा में दबिश देकर 01 महिला सहित 02 नक्सली आरोपी क्रमशः कुंजाम देवा पिता कुंजाम वागा (प्लाटून न. 08 सेक्सन "ए" सदस्य, ईनामी 02 लाख) उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन सन्नेमपेंटा, थाना किस्टाराम, और कोमराम धरमे उर्फ धरमी पति राम कृष्णा (पालाचलमा आरपीसी उपाध्यक्ष व आमापेंटा केएएमएस अध्यक्ष, ईनामी 01) 55 वर्ष जाति दोरला साकिन आमापेंटा, थाना किस्टाराम जिला
सुकमा को पकड़ा गया।

Body:उक्त दोनों पकड़े गये नक्सली आरोपी थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.12.18 को ग्राम
बेदेपाड़ के 01 ग्रामीण की हत्या करने व 01 ग्रामीण का अपहरण करने की घटना में शामिल थे घटना पर से थाना किस्टाराम में अप. क्र. 18/18 धारा 147, 148, 149, 120 (बी), 506 (बी), 364, 365, 302 भादवि., 25, 27
आर्स एक्ट पंजीबद्ध है। उक्त दोनो नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.08.2019 को माननीय
न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Conclusion:नक्सली गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.