ETV Bharat / state

सरगुजा में SP ने 15 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, महिला टीआई को मिली कोतवाली की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा (surguja sp tr koshima) ने जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला (transfer of policemen) किया है. एसपी ने ये कार्रवाई इलाके में बढ़ते अपराध को देखते हुए की है. इसके तहत कई पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच भी किया गया है. वहीं तरसीला टोप्पो (tarsila toppo) को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है.

TRANSFER IN POLICE DEPARTMENT
पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

सरगुजा: लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर (law and order) की स्थिति के बीच पुलिस विभाग में स्थानांतरण (transfer in police department) किया गया है. सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा (surguja sp tr koshima) ने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है. उन्होंने 7 टीआई (TI), 3 एसआई (SI), 3 एएसआई (ASI) और एक-एक प्रधान आरक्षक समेत आरक्षक का तबादला (transfer) किया है. एसपी टीआर कोशिमा ने इस बार एक महिला टीआई को कोतवाली की कमान सौंपी है. महिला थाना प्रभारी निरीक्षक तरसीला टोप्पो (inspector tarsila toppo) को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है.

कई पुलिसकर्मियों को किया गया लाइनअटैच

एसपी ने लाइन में पदस्थ मनीष धुर्वे को बतौली थाने की जिम्मेदारी सौंपी है. टीआई सुनील केरकेट्टा को बतौली से लाइन अटैच किया गया है. सुधीर मिंज को लाइन से लुंड्रा थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा टीआई राम कुमार केशरवानी को थाना प्रभारी धौरपुर से लाइन अटैच, सिरिल एक्का को लाइन से थाना प्रभारी धौरपुर, टीआई सरोज टोप्पो को लाइन से महिला थाना प्रभारी बनाया गया है.

TRANSFER IN POLICE DEPARTMENT: कोरबा में 41 पुलिसकर्मियों का तबादला

एसपी ने एसआई (SI) विष्णु सिंह को चौकी प्रभारी कुन्नि से थाना गांधीनगर, विद्याभूषण भारद्वाज को थाना लुंड्रा से चौकी प्रभारी रघुनाथपुर, संदीप कौशिक को चौकी प्रभारी रघुनाथपुर से थाना कोतवाली, एएसआई (ASI) विनय सिंह को गांधीनगर से चौकी प्रभारी कुन्नि, सिदियुस लकड़ा को यातायात से चौकी केदमा, प्रधान आरक्षक बलभद्र को यातायात से कुन्नि चौकी और आरक्षक कुश कुमार सोनी का दरिमा थाना से अजाक थाना ट्रांसफर किया गया है.

ये है ट्रांसफर की वजह

सरगुजा जिले में बीते दिनों कई पुलिसकर्मियों से मारपीट, थाने के अंदर आरक्षक की पिटाई, चोरी, थाने में आगजनी जैसी घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था. लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. लिहाजा एसपी ने प्रशानिक सर्जरी करते हुए पुलिसकर्मियों का तबादला (transfer of policemen) कर दिया.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.