अम्बिकापुर में पार्किंग की कमी से सड़क जाम, लोगों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Road jam due to lack of parking in Ambikapur

अम्बिकापुर में बड़े-बड़े कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक संचालित तो कर रहे हैं लेकिन उनके पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिससे आमजनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सरगुजा: अम्बिकापुर जो संभाग का सबसे व्यस्ततम शहर है. इस शहर का स्वरूप भी तेजी से बढ़ रहा (Ambikapur road jam due to lack of parking ) है. जिस वजह से भवनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. ऐसे में कमर्शियल भवनों में पार्किंग नहीं होने से मुसीबत बढ़ रही है. लोग बड़े-बड़े कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक संचालित तो कर रहे हैं लेकिन उनके पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही है. नतीजन लोग सड़क पर वाहन पार्क करते हैं और शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर निगम के महापौर भी इस समस्या से परेशान हैं वो भी मान रहे हैं कि ऐसी समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ रहा है.

अम्बिकापुर में पार्किंग की कमी

बाजार में पार्किंग के कारण बढ़ रही भीड़

बीते कुछ दिनों में कोरोना की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन अब बाजार में तेजी से भीड़ बढ़ रही है. एक बार फिर शहर में ट्रैफिक बाधित हो रहा है. इसके पीछे की बड़ी वजह है शहर में पार्किंग की कमी है, क्योंकि अम्बिकापुर शहर में ज्यादातर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स के पास खुद की पार्किंग नहीं है.अगर किसी के पास पार्किंग की सुविधा है भी तो वो उनके पर्सनल यूज के लिए. लिहाजा वहां आने वाले स्टाफ और ग्राहक दोनों सड़क में वाहन पार्क करते हैं, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.

कई स्कूल और अस्पताल भी बिना पार्किंग के हो रहे संचालित

ऐसा नहीं है कि, सिर्फ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ही ऐसा करते हैं बल्कि कई स्कूल और अस्पताल भी बिना पार्किंग के संचालित हैं. जहां जाम लगता है तो पुलिस के यातायात कर्मी वहां जाकर जाम खुलवाने के लिए दिक्कतों का सामना करते हैं. अब सवाल ये उठता है कि नगर निगम प्रशासन इस दिशा में कोई कदम क्यों नही उठाता ? ऐसे भवनों पर करवाई क्यों नहीं की जाती?

यह भी पढ़ें: झीरम हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले पर सियासत, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग

मेयर ने कही कार्रवाई की बात

इस अव्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने नगर निगम के मेयर अजय तिर्की से बातचीत की तो मेयर ने खुद माना कि ये स्थिति पूरे शहर में है. उन्होंने कहा की कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और हॉस्पिटल बिना पार्किंग के संचालित है. ऐसे में शहर का यातायात बाधित होता है. ऐसे में समय सीमा में व्यवस्था नहीं की गई तो ऐसे लोगों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.