ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल को मिला देश के उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अवॉर्ड

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर के नवापारा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को देश के सबसे उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का खिताब मिला है. संस्थान में मिल रही सुविधाओं की जानकारी के लिए ETV भारत ने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी से खास बातचीत की है.

hospital-received-award-for-countrys-excellent-health-and-wellness-center
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी से चर्चा

सरगुजा: यूनिवर्सल हेल्थ दिवस के दिन अंबिकापुर को खास पहचान मिली है. अंबिकापुर के नवापारा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को देश के शहरी क्षेत्रों में सबसे उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खिताब से नवाजा गया है. वहीं अर्बन और रूरल सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की तुलना में भी इस अस्पताल की खूबियों को सराहा गया है. अस्पताल को अवॉर्ड 12 दिसंबर को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में दिया गया है.

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी से खास बातचीत

अंबिकापुर शहर में संचालित नवापारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर का शुभारंभ किया था. हर नागरिक को स्वास्थ्य के अधिकार का उनका सपना पूरा करने में यहां के स्टाफ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 2 साल से इस अस्पताल के स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जनता को दिया है.

डॉक्टर अमीन फिरदौसी ने सेंटर के बारे में बताया

ETV भारत ने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी से खास बातचीत की है. इस दौरान नवापारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बारे में डॉक्टर ने विस्तार में बताया. प्रबंधक ने यहां मिलने वाली सुविधाओं और अस्पताल कर्मियों के बारे में भी जानकारी दी है.

पढ़ें: SPECIAL: अंबिकापुर में दिल्ली जैसा 'मोहल्ला क्लीनिक', आसान होगा इलाज

प्री-मेडिसिन किट के वितरण का फॉर्मूला दिया था

कोरोना टेस्टिंग सेंटर के रूप में इस अस्पताल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भी अधिक सैंपल कलेक्ट किए. प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्री-मेडिसिन किट के वितरण का फॉर्मूला भी इसी अस्पताल ने शुरू किया. जिसे बाद में पूरे प्रदेश में लागू किया गया. इस दौरान यहां के कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दिया था.

वेलनेस सेंटर में कीमोथेरेपी की शुरूआत

इस छोटे से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कैंसर से पीड़ित लोगों की कीमोथेरेपी भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा प्रसव पूर्व जांच, छोटी-छोटी हर तरह की बीमारियों का इलाज यहां सुचारू रूप से जारी है. हर प्रकार के हालातों में अस्पताल के स्टाफ ने भी सकारात्मकता दिखाई है. जो काबिले तारीफ है. यही वजह है की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इनकी मेहनत को सराहा है.

पढ़ें: सरगुजा: संभागायुक्त जिनेविवा किंडो ने लिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा

नवापारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला था कायाकल्प अवॉर्ड

नवापारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को कायाकल्प अवॉर्ड मिल चुका है. शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी और उनकी टीम लगातार इस अस्पताल में नई सुविधाओं को शुरू करने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये उत्सुक रहते हैं. जिसके परिणाम इस तरह सामने आ रहें हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सत्ता में आने के पहले से ही प्रदेश में अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ केयर का प्लान बनाया था और लगातार इस दिशा में काम कर रहे थे. अंबिकापुर के नवापारा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को देश के शहरी क्षेत्रों में सबसे उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का खिताब मिला है.

पढ़ें: टीएस सिंहदेव के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा की आराध्य महामाया मां के किए दर्शन

वेलनेस सेंटर में डायलिसिस की सुविधा नहीं

नवापारा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल अस्पताल में एक ही कमी दिखती है जो आम तौर पर मरीजों के लिए अतिआवश्यक है. वो कमी है किडनी मरीजों के डायलिसिस की सुविधा फिलहाल यहां नहीं है. अगर शासन डायलिसिस की सुविधा भी शरू कर दे तो एक बेहद इमरजेंसी सेवा लोगों को निशुल्क और आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.