ETV Bharat / state

सरगुजा: मैनपाट में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ से आया था युवक

author img

By

Published : May 21, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच जिले के मैनपाट में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मरीज को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.

positive case of Corona
सरगुजा में एक और कोरोना पॉजिटिव

सरगुजा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. यह मजदूर मैनपाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका हुआ था. लैलूंगा से आए इस मजदूर का सैंपल रैंडम सैंपलिंग के जरिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इस मजदूर युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

मैनपाट के जामडीह का रहने वाला ये मजदूर रायगढ़ जिले के लैलूंगा से 3-4 दिन पहले ही घर लौटा था. मजदूर को मैनपाट में ही बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमीन फिरदौसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे राज्य और जिलों से जो मजदूरों आ रहे हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत लैलूंगा से आए युवक की भी रैंडम सैंपलिंग के जरिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. उसके सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. बुधवार की शाम 4 बजे युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.

पढ़ें: रायगढ़: 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एरिया सील, प्रशासन अलर्ट

कोविड अस्पताल भेजा गया मरीज

युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया के निर्देश पर मजदूर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में भेज दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मैनपाट के जिस कैंप में रुके हुए मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उस क्वॉरेंटाइन सेंटर में और भी 11 मजदूर रुके हुए हैं. अब इन सभी मजदूरों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस कैंप में तैनात 7 से 8 कमर्चारी भी हैं, जिनके सैंपल लिए जाएंगे. पॉजिटिव केस आने के बाद इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.