ETV Bharat / state

सरगुजा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 डकैत गिरफ्तार, 1 फरार

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा के लुंड्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Five robbers arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सरगुजा: लुंड्रा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की विशेष टीम ने पांच डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने कट्टे की नोक पर एक व्यापारी के घर से 5 लाख रुपये नगद सहित सोने-चांदी के जेवरातों की डकैती की थी. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.



जानकारी के मुताबिक, दरकोनापारा में 29 नवंबर की रात डकैती की वारदात सामने आई थी. बाइक सवार पांच डकैतों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने व्यापारी अर्जुन गुप्ता का घर खुलवाया. इसके बाद कट्टे की नोंक पर 5 लाख रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवरातों की डकैती कर अपने साथ ले गए. इस दौरान घर पर अर्जुन गुप्ता के दो बेटे और बेटी मौजूद थी. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ ग्राम बरगीडीह में आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था.

पढ़ें: आपके अकाउंट पर साइबर ठगों की नजर, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खाराकोना निवासी रवि घसिया वारदात में इस्तेमाल की गई लाल रंग की बाइक से घूम रहा है. जानकारी लगते ही अंबिकापुर साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई. इसके बाद आरोपी युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया. इस दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाकर मौके से भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा.

पढ़ें: सरेखा गोलीकांड मामला: एक महिला समेत चार और आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद


जब पुलिस ने रवि घसिया से पूछताछ की, तो उसने बताया कि इस घटना के मास्टरमाइंड रवि पटेल और लाल प्यारे यादव हैं. इसके बाद मोंटी खान और मुकेश पटेल नाम के युवक के साथ मिलकर पांचों आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. रवि घसिया से मिली जानकारी पर पुलिस ने वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ नगद रकम सहित वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपी आदतन अपराधी हैं. पांचों के खिलाफ जिले के अन्य थानों में कई अपराध दर्ज है. वहीं आरोपी जेल भी जा चुके हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.