ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग, छात्रों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:38 AM IST

Updated : May 20, 2020, 12:30 PM IST

Rajnandgaon latest news
छात्रों ने सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया धीमी चलने पर छात्र काफी नाराज है. इसके कारण ही खैरागढ़ क्षेत्र के छात्रों ने विधायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कराने की मांग की है.

राजनांदगांव: परीक्षा के एक साल बाद भी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट नहीं आया है. परीक्षा परिणाम में देरी और भर्ती प्रक्रिया धीमी होने से छात्र नाराज हैं. वहीं भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए खैरागढ़ क्षेत्र के छात्रों ने विधायक देवव्रत सिंह को सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. साथ ही भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कराने की मांग की है.

प्रदेश में नियमित शिक्षक भर्ती को लेकर बीते साल 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी हुआ था, जिसके तहत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक (विज्ञान और प्रयोगशाला) के कुल 14 हजार 580 पदों पर भर्ती होनी है. लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी सिर्फ परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट ही जारी किया गया है.अब तक किसी की भर्ती नहीं की गई.

धीमी चल रही प्रक्रिया

छात्रों का कहना है कि 4-5 महीने पहले सत्यापन की प्रक्रिया चालू हुई है, जो बहुत ही धीमी चाल रही है. अभी तक न तो व्याख्याता पद को लेकर पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है और न ही किसी भी शिक्षक या सहायक शिक्षक संवर्ग की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी हुई है. इससे परेशान छात्रों ने विधायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कराने की मांग की है.

पद का नाम और कुल भर्ती-

  • लेक्चरार - 3177
  • शिक्षक E-वर्ग - 2545
  • शिक्षक T-वर्ग - 2896
  • सहायक शिक्षक E-वर्ग(विज्ञान) - 2020
  • सहायक शिक्षक T -वर्ग(विज्ञान) - 1980
  • सहायक शिक्षक विज्ञान लैब E-वर्ग - 789
  • सहायक शिक्षक विज्ञान लैब T -वर्ग - 411
  • शिक्षक (अंग्रेजी) - 456
  • सहायक शिक्षक (अंग्रेजी) - 153
  • सहायक शिक्षक (अंग्रेजी) विज्ञान ग्रुप - 153

पढ़ें: शिक्षकों के लिए कोरोना सुरक्षा बीम मांग, SDM को CM के नाम ज्ञापन

बता दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती ने 2019 की सबसे बड़ी भर्ती निकाली थी, जिसमें कुल 14 हजार 580 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अभी तक एक भी पद के लिए किसी की भी भर्ती नहीं हुई है जिससे छात्र परेशान हैं.

Last Updated :May 20, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.