ETV Bharat / state

राजनांदगांव के खैरागढ़ में कोरोना जांच किट की कमी

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:11 PM IST

राजनांदगांव के खैरागढ़ में जांच किट की कमी देखी जा रही है. क्षेत्र में लोग लगातार कोरोना की जांच कराने आ रहे हैं. जिसकी वजह से जांच किट की कमी हो गई है.

shortage of corona test kit
जांच किट की कमी

राजनांदगांव: खैरागढ़ के ग्रामीण अंचल में बढ़ता कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक भी कर रहा है. जिसके चलते लोग अपनी जागरुकता का परिचय देते हुए रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में जांच किट की कमी बताकर लोगों को लौटाया जा रहा है.

मामला अतरिया बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां करीब पखवाड़े भर से एंटीजन किट की भारी किल्लत हो रही है. ऐसे में रोजाना पहुंच रहे आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को बिना टेस्ट के ही घर लौटना पड़ रहा है. लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए बार-बार स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

रोजाना लौट रहे ग्रामीण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को रोजाना बिना कोरोना टेस्ट कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. किट की कमी के कारण लोगों को बार-बार अस्पताल का चक्कर काटना पड़ रहा है. जिसके चलते कोरोना जांच कराने को लेकर लोगों में नकारात्मक सोच बनती जा रही है. आसपास के ग्रामीणों में सर्दी, खांसी और बुखार का लक्षण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं समय पर टेस्ट नहीं होने से मौत का आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

अगर आप दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें

स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना पहुंच रहा 15 से 20 किट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए केवल 15 से 20 किट ही उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्र में पर्याप्त लोगों की कारोना जांच नहीं हो पा रही है. लोग जागरूक होकर खुद से कोविड-19 जांच कराने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 से 20 एंटीजन किट ही दिया जा रहा है.

लक्षण वाले मरीजों की हो रही जांच

किट की कमी के चलते लक्षण वाले लोगों की भी समय पर जांच नहीं हो पा रही है. जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना रहता है. स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकरी डॉ. दनिश सिद्धिकी का कहना है कि लगातार उच्च अधिकारियों से किट को लेकर चर्चा की जा रही है. पर्याप्त मात्रा में किट नहीं होने के कारण कई लोगों की जांच भी नहीं हो पा रहा है. ज्यादा लक्षण दिखने वाले लोगों की ही जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.