ETV Bharat / state

चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

author img

By

Published : May 5, 2019, 10:41 PM IST

हाराष्ट्र के चंद्रपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही कांकेर रोडवेज में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं.

चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

राजनांदगांव : महाराष्ट्र के चंद्रपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही कांकेर रोडवेज में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, बस क्रमांक सीजी 04 ई 3141 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर रोडवेज की बस चंद्रपुर से राजनंदगांव की ओर आ रही थी. इस बीच लूम गांव के पास अचानक बस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में तकरीबन 35 से 40 यात्री सवार थे, जिन्हें आनन-फानन में बस से उतारा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों के सामान को भी निकालने में काफी हद तक सफल रहे.

फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर
इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर 24 पर आग लगने की यह घटना मानपुर से निकलने के बाद घटी. घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को सूचना दी गई थी. इस दौरान आग पर काबू भी पा लिया गया. वहीं यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. यात्रियों के लिए भी दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें रवाना किया गया.

Intro:चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बाल-बाल बचे यात्री
राजनांदगांव. चंद्रपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही कांकेर रोडवेज की बस क्रमांक सीजी 04 ई 31 41 में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया आग लगने की भनक लगते ही ड्राइवर की मुस्तैदी से यात्रियों को बाल बाल बचाकर बस से निकाला गया हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई है घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर रोडवेज की बस चंद्रपुर से राजनंदगांव की ओर आ रही थी इस बीच तो लूम गांव के पास अचानक बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई आग लगने की भनक लगते ही ड्राइवर ने मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल यात्रियों को चौका ने किया और बस से निकालने में काफी जद्दोजहद की. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में तकरीबन 35 से 40 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में आग लगने के बाद बस से उतारा गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों के सामान को भी निकालने में काफी हद तक सफल हुए हैं.

फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर

घटना के संबंध में इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर 24 में तो रूम गांव के पास कांकेर रोडवेज की बस में आग लगी मानपुर से निकलने के बाद यह घटना हुई है घटना में हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है मौके पर फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई थी इस दौरान आग पर काबू भी पा लिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है वहीं यात्रियों को भी उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करने के लिए दूसरी बस में बिठा कर भेजा गया है.Body:बाइट इंस्पेक्टर लोकेश कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.