ETV Bharat / state

खैरागढ़ के दंगल में कूदी बीजेपी-कांग्रेस, आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी में दबे जनता के मुद्दे

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 1:03 PM IST

राजनांदगांव की खैरागढ़ नगर पालिका (Khairagarh Municipal Council) परिषद में होने वाले चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर अभी से खुलकर बयानबाजी करने पर उतर आ गए हैं.

Rhetoric started between Congress and BJP regarding Khairagarh Municipal Council elections
खैरागढ़ के दंगल में कूदी बीजेपी-कांग्रेस

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिका (Khairagarh Municipal Council) परिषद में चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. भाजपा ने मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत भी कुछ दिन पहले खैरागढ़ एसडीएम से की गई थी. जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) में 20 दिसंबर को मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतों की गणना होगी.

खैरागढ़ के दंगल में कूदी बीजेपी-कांग्रेस

भोपालपटनम में कांग्रेस- भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, तेलगु भाषियों की है बाहुल्यता

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) के चुनाव के बिगुल बजने के बाद राजनीतिक बयानबाजी अब तेज हो गई है. मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पर भाजपा के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप के बाद कांग्रेस भी अब बयानबाजी से पीछे नहीं हट रही है और कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिसके चलते भाजपा ऐसा कर रही है और भाजपा मुद्दा विहीन है. इसलिए इस तरीके के उलूल जुलूल बाते भाजपा के द्वारा किया जा रहा है.

वहीं पूरे मामले को लेकर भाजपा ने मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात को सही ठहराया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा जीत कर आएगी और पार्षद और अध्यक्ष के पद पर भाजपा का कब्जा होगा और हम कांग्रेस की विफलता को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. निश्चित ही भाजपा की सत्ता नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में काबिज होगी.

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यह सिलसिला अब चुनाव तक चलता रहेगा.

Last Updated : Nov 27, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.