ETV Bharat / state

कोरोना सुरक्षा सप्ताह: राजनांदगांव में दीप जलाकर दिया गया लोगों को संदेश

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:15 AM IST

राजनांदगांव जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कोरोना सुरक्षा सप्ताह के तहत जिलेभर में दीप दिवस मनाया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने चौक-चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया.

Deep day celebrated in Rajnandgaon
राजनांदगांव में मनाया गया दीप दिवस

राजनांदगांव: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित कोरोना सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को जिलेभर में दीप दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने शाम को घर-आंगन में दीप जलाकर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करने का संदेश दिया. इसके अलावा चौक-चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

16 अक्टूबर से चलाए जा रहे कोरोना सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है. कोरोना से बचने के लिए दो गज दूरी का पालन और हाथों को अच्छी तरह से धोने या सैनिटाइज करने पर भी जोर दिया जा रहा है, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए यह बहुत जरूरी है. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रेरक आयोजन किए जा रहे हैं.

पढ़ें: मातृ शक्ति को नमन: डर के बीच में कोरोना को हराने का जुनून लेकर कोविड वार्ड में उतरी फ्रंटलाइन वॉरियर अभिलाषा

विशेष हफ्ते के चौथे दिन घुमका विकासखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेलिटकरी में दीप दिवस के अवसर पर विभिन्न घरों में प्रेरणा दीप जलाए गए. दीप जलाकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने की कोशिश की गई. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे कोरोना संक्रमण से खुद सुरक्षित रहकर अपने करीबियों को भी सुरक्षित रहने का संदेश दें और खुशियों की रोशनी फैलाएं. इस दौरान शहर और अंचल के लगभग सभी सरकारी कार्यालयों और घरों में दीप जलाए गए. इसके साथ ही हफ्ते के पांचवें दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत लोगों ने शपथ ली कि मास्क जरूर लगाएंगे और सामाजिक दूरी का पालन भी करेंगे. लोगों ने कहा कि वे साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइज करने का पूरा ध्यान रखेंगे. संकल्पों वाले प्रपत्र पर शहर के हर चौक-चौराहे पर लोगों से हस्ताक्षर कराए गए.

राजनांदगांव CMHO ने दी जानकारी

23 अक्टूबर को स्लोगन लेखन दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर शहर के वार्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में राजनांदगांव CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दीप दिवस के मौके पर दीप जलाकर लोगों ने जागरूकता का परिचय दिया है, जो एक अच्छा संकेत है. इसी तरह हस्ताक्षर अभियान के दिन भी लोगों ने प्रपत्र भरकर कोरोना को हराने के संकल्प में अच्छी भागीदारी निभाई है. इस मौके पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कोरोना से बचाव से संबंधित संकल्प प्रपत्र में लोगों के हस्ताक्षर कराए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.