ETV Bharat / state

Farmer Son Suicide किसान की आत्महत्या मामले में प्रदेश किसान मोर्चा ने की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:25 AM IST

राजनांदगांव में किसानों के नाम पर कर्ज मामले में किसान के बेटे की आत्महत्या को लेकर प्रदेश किसान मोर्चा ने मुआवजे की मांग की है. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर 50 लाख रुपया मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है.

Pradesh Kisan Morcha
प्रदेश किसान मोर्चा

राजनांदगांव किसान के बेटे की आत्महत्या

राजनांदगांव: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गांव में किसान पुत्र की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में गुरुवार को प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग की.

50 लाख मुआवजा की मांग: इस मामले में किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि "राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गांव के किसान आनंद कवर ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली. समिति प्रबंधक को संरक्षण देने वाले बैंक के प्रतिनिधि और जिन लोगों के हस्ताक्षर से केसीसी के माध्यम से लोन निकला गया है. इस स्कैम में बहुत से लोग शामिल है. उनपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. पवन साहू ने प्रदेश सरकार से मृत किसान के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी की मांग की.

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon: किसानों के नाम पर कर्ज निकालने का मामला, सांसद और किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ये है पूरा मामला: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र में मेढा सोसाइटी प्रबंधक पर भ्रष्टाचार करते हुए किसानों के नाम पर कर्ज लेने का आरोप लगा. बताया जा रहा है कि एक परिवार के नाम पर कम से कम 2 लाख रुपये का कर्ज लिया गया. पिता के नाम पर कर्ज की जानकारी जब खल्लारी गांव के किसान आनंद कंवर को हुई तो पहले तो उसने इसका विरोध किया लेकिन जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने 9 अप्रैल को जहर खाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय 6 गांव के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की. इस पर कार्रवाई करते हुए सोसायटी प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.