ETV Bharat / state

राजनांदगांव: विधायक ने सीएम रिलीफ फंड में दिया वेतन और 21 लाख रुपए

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:45 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से मदद की अपील की. जिसके बाद लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने सीएम राहत कोष में 1 महीने की सेलरी और विधायक निधि से 21 लाख रुपये की मदद की है.

mla-bhuneshwar-baghel-helped-chief-minister-relief-fund
विधायक भुनेश्वर बघेल

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद दी है. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़ के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए मदद करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिया.

घर पर रहने की अपील

विधायक बघेल ने जनता से अपील की है कि शासन के लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करें. आम जनता प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने का कि सभी अपने घरों में रहे. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें व वैक्सिनेशन शिविर में वैक्सीन लगवाएं.

जिले में बुधवार को 1254 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में आज लॉकडाउन का छठवां दिना है.

महासमुंद: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 करोड़ की राशि देंगे चारों विधायक

मुख्यमंत्री राहत कोष में लगातार दे रहे मदद

मंगलवार को महासमुंद जिले के चारों विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव व किस्मतलाल नंद ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये की राशि दी थी. फंड से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई. जिसमें प्रमुख रूप से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने पर विचार किया गया. आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों के इलाज में सहुलियत होती है. कलेक्टर सिंह ने संसदीय सचिव को बताया कि जिले में कोविड से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.