ETV Bharat / state

डीएमएफ मद की राशि में हुई बंदरबांट, विधायक की शिकायत पर मंत्री अकबर ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:30 AM IST

राजनांदगांव में शुक्रवार को वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19, खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद (डीएमएफ) और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Minister Mohammad Akbar took review meeting of officials regarding departmental works in Rajnandgaon
मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली राजनांदगांव के अधिकारियों की बैठक

राजनांदगांव: डीएमएफ मद की राशि में हुई बंदरबांट को लेकर विधायक दलेश्वर साहू ने प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से शिकायत की. शिकायत को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया है. प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान डीएमएफ मद की राशि को नियम विपरीत खर्च किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली राजनांदगांव के अधिकारियों की बैठक
परिवहन, विधि विधायी, आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19, खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद (डीएमएफ) और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान मंत्री अकबर ने कोविड-19 के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी ली. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि जिले में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हैं, जिसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और नर्स की टीम कोविड-19 के मरीजों का परीक्षण कर रही है.

पढ़ें: डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवाओं ने की बैठक,सरकार से की रोजगार की मांग

बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने होम क्वॉरेंटाइन के संबंध में भी जानकारी ली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कोविड-19 प्रकरणों में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 10 हजार 223, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 8 हजार 682, एक्टिव केस 1 हजार 456 हैं. वहीं कोरोना से जिले में 85 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए एक युद्ध कोरोना के विरूद्ध, मुख्यमंत्री शहरी स्लम कार्यक्रम, कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत, कोरोना मुक्त वार्ड का संचालन, कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान और कोरोना सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर फटकार

बैठक के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि खनिज विभाग निर्माण कार्य को लेकर एजेंसी को पत्र भी जारी करे, ताकि निर्माण जल्द शुरू हो सके. एसडीएम मुकेश रावटे ने डीएमएफ के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीएमएफ में अभी वर्तमान में 9 करोड़ रुपए की राशि है, जिसे खनिज प्रभावित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष क्षेत्रों के विकास के लिए खर्च किया जाना है. वहीं प्रभारी मंत्री अकबर ने खैरागढ़ और डोंगरगांव अनुविभाग में काम में निष्क्रियता बरतने के कारण वहां के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित बंटवारा और भुईयां सॉफ्टवेयर में राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की समीक्षा की.

पटवारियों पर कसें नकेल

बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मार्कंडेय ने मंत्री अकबर को राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. वहीं बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पटवारी मुख्यालय में नहीं रहते, जिसकी वजह से बार-बार शिकायत की जा रही है. मंत्री ने शिकायतों को देखते हुए अधिकारियों को पटवारियों पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है. साथ ही उनके कामों का सतत निरीक्षण करने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि पटवारी मुख्यालय में रहें. सभी अनुविभागों में पटवारियों की नियुक्ति में साम्यता होनी चाहिए. बैठक के दौरान वामपंथ उग्रवाद (नक्सल प्रभावित) क्षेत्रों के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जनपद पंचायत को निर्माण कार्य के लिए राजनांदगांव अनुविभाग से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. बैठक के दौरान कोरोना सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शपथ ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.