ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शरद पूर्णिमा पर बांटी गई खीर, अमृततुल्य माना जाता है प्रसाद

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:18 PM IST

शरद पूर्णिमा के अवसर पर राजनांदगांव में श्री साईं सेवा धर्मार्थ समिति ने खीर का वितरण किया. कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए खीर बांटी गई.

kheer-distributed-on-the-occasion-of-sharad-purnima-in-rajnandgaon
शरद पूर्णिमा पर बांटी खीर

राजनांदगांव: शहर के हमाल पारा में श्री साईं सेवा धर्मार्थ समिति ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर का वितरण किया. हमाल पारा में हर साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर साईं मंदिर में पूजा-पाठ के बाद अमृततुल्य खीर के प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस साल भी इस परंपरा को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निभाया गया है.

शरद पूर्णिमा पर बांटी गई खीर
श्री साईं सेवा धर्म समिति के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में खीर बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहते हुए इसका वितरण किया. समिति के सदस्यों ने हर साल की तरह इस साल भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए परंपरा निभाई. समिति से जुड़े शरद सिन्हा ने बताया कि मंदिर समिति के सदस्य हर साल इस आयोजन को विधिवत करते आ रहे हैं. ऐसी है धार्मिक मान्यताशरद पूर्णिमा की रात कई मायने में महत्वपूर्ण है. इसे शरद ऋतु की शुरुआत माना जाता है. वहीं माना जाता है कि इस रात को चंद्रमा संपूर्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है और अपनी चांदनी में अमृत बरसाता है. पूर्णिमा की रात हमेशा ही बहुत सुंदर होती है, लेकिन शरद पूर्णिमा की रात को सबसे सुंदर रात कहा जाता है. पुराणों में तो यहां तक कहा गया है कि इसकी सुंदरता को निहारने के लिए स्वयं देवता भी धरती पर आते हैं. धार्मिक आस्था है कि शरद पूर्णिमा की रात में आसमान से अमृत की बारिश होती है. चांदनी के साथ झरते हुए इस अमृत रस को समेटने के लिए ही शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चंद्रमा की चांदनी में रखा जाता है. बाद में उसे प्रसाद के रूप में खाया जाता है.खीर में होता है अमृत अंशपौराणिक मान्यता है कि इस खीर में अमृत का अंश होता है, जो आरोग्य सुख प्रदान करता है. इसलिए स्वास्थ्य रूपी धन की प्राप्ति के लिए शरद पूर्णिमा के दिन खीर जरूर बनानी चाहिए और रात में इस खीर को खुले आसमान के नीचे जरूर रखना चाहिए. इसी के साथ आर्थिक संपदा के लिए शरद पूर्णिमा को रात जागरण का विधान शास्त्रों में बताया गया है. यही कारण है कि इस रात को को-जागृति यानी कोजागरा की रात भी कहा गया है.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बर्फानी आश्रम में शरद पूर्णिमा में नहीं बांटी जाएगी जड़ी-बूटी वाली खीर

को-जागृति और कोजागरा का अर्थ होता है कि कौन जाग रहा है. कहते हैं कि इस रात देवी लक्ष्मी सागर मंथन से प्रकट हुई थीं, इसलिए इसे देवी लक्ष्मी का जन्मदिवस भी कहते हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आती हैं. इसलिए जो इस रात देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन पर देवी की असीम कृपा होती है. इस रात देवी लक्ष्मी की पूजा कौड़ी से करना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है, जो लोग धन और सुख-शांति की कामना रखते हैं, वह इस अवसर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन कर सकते हैं.

मध्य रात्रि को किया जाता है सेवन

मान्यता के अनुसार खीर को संभव हो तो चांदी के बर्तन में बनाना चाहिए. चांदी में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है. इससे विषाणु दूर रहते हैं. हल्दी का उपयोग निषिद्ध है. हर व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक शरद पूर्णिमा का स्नान करना चाहिए. इसके लिए रात 10 से 12 बजे तक का समय उपयुक्त रहता है. दूध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है. यह तत्व चंद्रमा की किरणों से ज्यादा मात्रा में शक्ति का शोषण करता है. चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है. इसी कारण शरद पूर्णिमा की रात में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया गया है. मान्यता है कि इस दिन आसमान से अमृत बरसता है, क्योंकि चांद की रोशनी में औषधीय गुण होते हैं, जिसमें कई असाध्य रोगों को दूर करने की क्षमता होती है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.