ETV Bharat / state

खैरागढ़: लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण, चार स्वास्थ्यकर्मी समेत 29 नए संक्रमितों की पहचान

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:23 AM IST

खैरागढ़ इलाके में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. बुधवार को चार स्वास्थ्यकर्मी समेत 29 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. जिनमें दो तीन महिला कर्मचारी शामिल है.

Identification of 29 new corona infected
लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण

राजनांदगांव: खैरागढ़ शहर सहित ग्रामीण एरिया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को चार साल की बच्ची से लेकर 78 साल के बुजुर्ग को मिलाकर एक ही दिन में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जहां ग्रामीण क्षेत्र से सात, तो शहर के अलग-अलग इलाकों में 22 संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में दो सिविल अस्पताल का स्टॉफ और चार लोग मुढ़ीपार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित हैं. जिनमें दो तीन महिला कर्मचारी शामिल है.

बुधवार को सामने मरीजों में से 22 संक्रमितों को होम आइसोलेट में रखा गया है. वहीं पांच लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. जबकि दो लोगों का पेंड्री स्थित कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के रश्मिदेवी नगर से चार और दुर्गा चौक तीन लोग संक्रमित मिले हैं. नया बस स्टैंड, सिविल अस्पताल और सिविल लाइन से दो-दो नए मरीज सामने आए हैं. तुरकारीपारा, खम्हरिया, लालपुर, बरेठपारा सहित अन्य क्षेत्र से कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

पढ़ें: सरगुजा: 17 लाख की नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपी गिरफ्त में, बिहार से जुड़े तार

ट्रेसिंग नहीं कर पा रहा विभाग
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमित निकलने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग हिस्ट्री नहीं खंगाल पा रहा है. इससे संक्रमण का सिलसिला जारी है. रोजाना दर्जनभर से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. खासतौर पर त्योहारी सीजन में जिस तरह से लोगों ने लापरवाही बरती है. उससे संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने की आशंका बनी हुई है. ग्रामीण एरिया में खेती-किसानी का काम चलने की वजह से लोग जांच कराने भी नहीं पहुंच रहे हैं.

प्रशासन का नहीं मिल रहा साथ
स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल पा रहा है. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश जारी कर अपनी जिम्मेंदारी से पल्लाझाड़ रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी होम आइसोलेट लोगों की पूछपरख नहीं कर रहे हैं. यहीं वजह है कि संक्रमित लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं.

पढ़ें: सरगुजा: अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू

900 के करीब संक्रमितों का आंकड़ा
ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के करीब पहुंच गया है. अब तक करीब 850 से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें से 650 से ज्यादा स्वास्थ्य हो चुके हैं. जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.