ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:25 PM IST

राजनांदगांव में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जहां कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी कराई गई है. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची और मां दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.

corona patient woman gave birth to a healthy newborn in rajnandgaon
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित प्रसूता की डिलीवरी

राजनांदगांव : कोरोना काल के बीच अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था डगमगा गई है. वहीं दूसरी बीमारियों का भी इलाज प्रभावित हो रहा है. खासतौर पर प्रसव कराने अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिसमें प्रसूता ने अस्पताल की दहलीज पर ही बच्चें को जन्म दिया है, लेकिन इस कोरोना महामारी के बीच शहर के सिविल अस्पताल में चिकित्सकीय टीम ने पहली बार कोरोना पॉजिटिव महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया है.

corona patient woman gave birth to a healthy newborn in rajnandgaon
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित प्रसूता की डिलीवरी

बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि विचारपुर नवागांव की रहने वाली देवकी देशलहरे को प्रसव के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन प्रसव से पहले महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति वैष्णव सहित स्टाफ नर्स पूर्णिमा ठाकुर और धनेश्वरी कुम्हार ने रात के तकरीबन 10:20 बजे महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया. जिसमें एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ.

पढ़ें: एक युद्ध कोरोना के विरुद्ध: 60 हजार की आबादी में सिर्फ 2013 लोगों ने ही दिखाई जागरूकता

डॉक्टरों ने दिखाया साहस

कोरोना काल में राजनांदगांव में यह पहला मामला है, जहां कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी कराई गई है. सिविल अस्पताल में पहली बार किलकारी गूंजी है, जिसे लेकर पूरा सिविल अस्पताल स्टाफ खुश है. मंगलवार की सुबह प्रसव के बाद सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत टीकाकरण स्टाफ नर्स मंजू कामड़े और निशा कपूर ने मां और बच्ची दोनों को टीका लगाया गया. इस केस को लेकर जिस तरह डॉक्टरों की टीम ने साहस दिखाया और कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.