ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Attack On BJP: बीजेपी के पास नहीं है नया चेहरा, इसलिए पुराने चेहरों को दिया टिकट: सीएम बघेल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 8:14 PM IST

Bhupesh Baghel Attack On BJP: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.साथ ही सीएम ने कहा कि, बीजेपी के पास कोई नया चेहरा नहीं है, इसलिए बीजेपी ने पुराने चेहरों को ही टिकट दिया है.

CM Bhupesh Baghel reached Dongargarh
डोंगरगढ़ पहुंचे सीएम बघेल

राजनांदगांव दौरे पर सीएम बघेल

राजनांदगांव: जिले के डोंगरगढ़ में बुधवार को आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कैंडी क्रश खेलने के मामले को लेकर कहा कि "मैं कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं. मैं तनाव में नहीं रहता. इसके अलावा सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी तंज कसा. सीएम बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

सीजीपीएससी मामले पर बोले बघेल: कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल मीडिया से मुखाबित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "रमन सिंह अपने कार्यकाल के बारे में बताएं कि हाई कोर्ट में तो उनके खिलाफ फैसला हुआ था. मैं जो बोल रहा हूं कि मुझे लिखित में दे कि मैं सबकी जांच कराऊंगा और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. लगातार मैं इस बात को मीडिया के माध्यम से बोल रहा हूं."

खाली समय में खेलता हूं कैंडी क्रश: कैंडी क्रश खेलते वायरल फोटो को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, "मैं कैंडी क्रश खेलता हूं. उसमें तकलीफ क्या है? खाली समय में, भोजन करने के बाद रोज ही खेलता हूं.मैं तनाव पूर्ण जीवन नहीं जीता. हंसते मुस्कुराते खेलते सभी से मिलते-जुलते और सब का काम करते छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए जीवन बीता रहा हूं."

Councilor Neetu Kothari: बेमेतरा में अनशन पर बैठी पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती !
BJP Will Pacify Angry Workers : टिकट वितरण से नाराज नेताओं को मनाएगी बीजेपी, शानदार घोषणापत्र जारी करने की कही बात
Security Tightened In Kanker : कांकेर में चुनाव को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, जानिए कितनी तैयार है पुलिस ?

पीयूष गोयल के बयान पर किया पलटवार: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर भी भूपेश बघेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "ऐसा नहीं बोल सकते कि यहां हमारा सुपड़ा साफ हो रहा है. पिछले बार वह 15 सीटों में सिमट गए थे. अभी 13 है. वह तेरह भी बचेगा कि नहीं पता नहीं." इसके साथ ही प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि " ये तूफान आने के पहले की शांति भी हो सकती है."

बीजेपी का पास नहीं कोई चेहरा: इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सीएम ने कहा कि, "डोंगरगढ़ सहित 85 विधानसभा सीटों पर बहुत कोशिश की थी बीजेपी ने प्रत्याशी बदलने की. हालांकि इनकी हिम्मत नहीं हुई. पुराने चेहरों को ही टिकट दिया गया है. बीजेपी के पास नया चेहरा नहीं है." सीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि, " कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है, बीजेपी के यहां कब अध्यक्ष बन जाते हैं, पता नहीं चलता. यहां खड़गे जी के लिए चुनाव हुआ. मतदान हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. हमारी पार्टी प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से चलती है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनांदगांव में पहले चरण में 7 नंवबर को मतदान होने हैं, जिसको लेकर नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस कड़ी में सीएम बघेल बुधवार को डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं, सीएम के बयान पर अब तक बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.