ETV Bharat / state

Rajnandgaon: छुरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:26 PM IST

CM Bhupesh Baghel reached Chhuria in Rajnandgaon
छुरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज राजनांदगांव के छुरिया पहुंचे. जहां उन्होंने छुरिया हाईस्कूल मैदान में आयोजित कंवर महोत्सव 2023 और किसान महासम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है.CM Bhupesh Baghel reached Chhuria

छुरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

राजनांदगांव: राजनांदगांव के छुरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कंवर महोत्सव 2023 और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों की सौगात दी. इसके अलावा उन्होंने कंवर समाज, किसानों और मराठा कलार समाज को भी भवन निर्माण और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की है. छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कंवर समाज के लोग और किसान पहुंचे थे.

रमन सिंह पर पिछड़ा वर्ग के अपमान का लगाया आरोप: मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "लोगों में बहुत उत्साह है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में समाज के लोगों को सामुदायिक भवन देने की घोषणा की थी, आज उन्हें सौगात दी गई." राहुल मामले के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा "रमन मुझे अपमानित करते हैं. पिछड़ा वर्ग से तो मैं भी आता हूं, तो यह क्या पिछड़ा वर्ग वालों का अपमान नहीं है."

मोदी सरनेम को लेकर बोले सीएम बघेल: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "मेरा सवाल है कि क्या नीरव मोदी, ललित मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं. साथ ही मोदी सरनेम मुसलमान भी लिखते हैं, पारसी भी लिखते हैं. अर्थात सरनेम से किसी की जाति का पता नहीं चलता है."

यह भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel: लांच हुआ बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल, एक अप्रैल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे युवा

चुनावी साल में प्रचार को लेकर दिख रही तेजी: विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. रविवार को मुख्यमंत्री बघेल भी राजनांदगांव के छुरिया पहुंचे हुए थे. जिसमें गांववाले और अन्य समाज के लोग शामिल होने पहुंचे. इस दौरान विधायकों समेत कांग्रेस के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.