ETV Bharat / state

भूपेश राज में अपराधियों का चारागाह बना छत्तीसगढ़: अमित जोगी

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:05 PM IST

JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल पर एक बार फिर हमला बोला है. अमित जोगी ने कहा कि भूपेश राज में अपराधियों का चारागाह छत्तीसगढ़ बन गया है.

amit-jogi-targets-cm-bhupesh-baghel-in-crime-case-in-chhattisgarh
JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. अमित जोगी ने कहा कहा कि जब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कानून का राज खत्म होकर अपराधियों का राज हो सकता है, तो संपूर्ण छत्तीसगढ़ की कल्पना ही की जा सकती है.

पढ़ें: 'अगर हथियार छोड़ते हैं नक्सली तो किसी भी मंच पर बातचीत के लिए तैयार है सरकार'

मुख्यमंत्री का विधानसभा में ज्यादा अपराध

अमित जोगी ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही पाटन विधानसभा क्षेत्र के खुरमुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस केस के अपराधियों का आजतक अता पता नहीं चल सका है. पुलिस वहां तक पहुंच नहीं सकी है.

एक नाबालिग बिटिया से कई बार बलात्कार

पाटन विधानसभा क्षेत्र के ही मर्रा गांव में एक पिछड़े समाज की एक नाबालिग बिटिया के साथ न सिर्फ कई बार बलात्कार किया गया, बल्कि उसका गर्भपात करा उसके जीवन को संकट में डालने का भी काम किया गया, लेकिन भूपेश सरकार इसपर कुछ नहीं कर सकी है.

पुलिस का कार्यप्रणाली पर सवाल

अमित जोगी ने कहा कि दोनों ही जघन्य अपराध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में घटित हुआ है. मामला दर्ज हो चुका है, जिसमें बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले का सीधा संबंध कांग्रेस से है. जिसके कारण कार्रवाई नहीं हो रही है. अमित जोगी ने सरकार पर बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा पुलिस की कार्यप्रणाली से लगता है कि पुलिस को अपराध और अपराधियों की जानकारी होने के बाद उन्हें बचाने का काम कर रही है.

रायपुर में लगातार निर्दोष चाकूबाजों का शिकार हो रहे

अमित जोगी ने कहा, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार निर्दोष चाकूबाजों का शिकार हो रहे हैं. रोज लोगों में जान-माल भय बना हुआ है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी और मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र अपराध का केंद्र बनता जा रहा है. एक तरह से भूपेश राज में छत्तीसगढ़ अपराध और अपराधियों का चारागाह बन गया है, लेकिन सरकार आंख-कान बंद कर बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.