ETV Bharat / state

Raipur murder case : रायपुर में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, परिजनों ने घेरा थाना

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:12 PM IST

raipur crime update
रायपुर में युवक की हत्या

राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक युवक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन आज ईलाज के दौरान युवक की मौत (Youth killed by beating with sticks in Raipur) हो गई.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चाकूबाजी के बाद अब अपराधी लाठी डंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या (Youth killed by beating with sticks in Raipur) कर दी है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रायपुर में युवक की हत्या
क्या है पूरा मामला : राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई है. टिकरापारा थाना क्षेत्र के बीएचयू कॉलोनी में रहने वाले अजय तांडी की तीन बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त की तड़के सुबह अजय तांडी का तीन बदमाशों के साथ मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बदमाशों ने अजय पर लाठी डंडे से हमला किया. इसके बाद अजय का घरेलू उपचार चल रहा था. रविवार को युवक की हालत खराब होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:
पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या


दो बदमाशों का तलाश जारी: इस मामले को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया "मृतक का भाई प्रेम तांडी ने थाना टिकरापारा में आकर सूचना दर्ज कराई है कि 4 अगस्त की सुबह उसके भाई अजय का तीन आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े में घायल भाई का घरेलू इलाज चल रहा था. लेकिन रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.