ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से उमस से मिली राहत, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:34 PM IST

राजधानी रायपुर में करीब 5 दिनों के बाद मंगलवार को तेज बारिश देखने को मिली, इससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बरसात भी हो रही है. प्रदेश के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

rain in raipur
रायपुर में तेज बारिश

रायपुर: मंगलवार की शाम राजधानी सहित दूसरे जिलों में कुछ घंटे तक झमाझम बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आज सुबह भी राजधानी में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 6 जिलों के लिए 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया था, जिसमें भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. राजधानी में 5 दिन पहले तेज बारिश हुई थी.

monsoon in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून
बारिश की संभावनामौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राजधानी में रिमझिम बारिश जरूर हो रही है, लेकिन उमस बरकरार है.
rain in raipur
रायपुर में तेज बारिश

13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 359.8 मिमी गिरी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका कच्छ, उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा होते हुए 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.

office metrological department
मौसम विभाग का कार्यालय
13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिशराज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 689.4 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 257.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए हुए हैं.
monsoon in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून

रायपुर में छाए रहेंगे बादल

राजधानी में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. हल्की बूंदाबांदी होने के बाद काले बादल फिर से वापस चले जाते हैं, जिसके कारण उमस भरी गर्मी महसूस फिर से होने लगती है.

monsoon in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

1 जून से 12 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा689.4 मिमी
सरगुजा284.9 मिमी
सूरजपुर393.1 मिमी
बलरामपुर321.2 मिमी
जशपुर373.6 मिमी
कोरिया312 मिमी
रायपुर334.1 मिमी
बलौदाबाजार444.8 मिमी
गरियाबंद 378.7 मिमी
महासमुंद322.6 मिमी
धमतरी339.1 मिमी
बिलासपुर353.7 मिमी
मुंगेली257.9 मिमी
रायगढ़299.9 मिमी
जांजगीर चांपा372.6 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही352.7 मिमी
दुर्ग377.9 मिमी
कबीरधाम298 मिमी
राजनांदगांव266 मिमी
बालोद299.2 मिमी
बेमेतरा468 मिमी
बस्तर290 मिमी
कोंडागांव318.8 मिमी
कांकेर304.2 मिमी
नारायणपुर 413.4 मिमी
कोरबा536.6 मिमी
बीजापुर 393.4 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.