ETV Bharat / state

World Oldest Woman: मारिया ब्रान्यास मोरेरा हैं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला, लंबी उम्र तक जीने का राज जानिए

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 1:15 PM IST

Oldest Person Of World: स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला हैं. उन्हें प्रतिष्ठित गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी जगह मिल गई है. मोरेरा का नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है.

World Oldest Woman
उम्रदराज महिला मारिया ब्रान्यास मोरेरा

रायपुर/हैदराबाद: मारिया ब्रान्यास मोरेरा की उम्र 115 साल है. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला और सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गई है. गिनीज बुक ऑफर वर्ल्ड रिकार्ड ने बताया है कि मार्च 1907 में मारिया ब्रान्यास मोरेरा नाम की एक महिला का जन्म हुआ था. वह अमेरिका में रहती हैं और फिलहाल स्पेन में हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने मोरेरा की तस्वीर के साथ लिखा है कि, "मोरेरा 19 जनवरी 2023 तक 115 साल 321 दिन की हैं. मारिया ब्रान्यास मोरेरा (यूएसए/स्पेन) की दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला और दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में पुष्टि की गई है.

  • At the grand old age of 115 years 321 days, María Branyas Morera now holds the title of oldest person living https://t.co/P8w6M9QPaz

    — Guinness World Records (@GWR) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कब हुआ मोरेरा का जन्म: मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था. आठ साल बाद, उनके माता-पिता स्पेन लौट आए. वह पिछले 22 वर्षों से उसी नर्सिंग होम - रेसिडेंशिया सांता मारिया डेल तुरा में रह रही हैं.

क्‍या है लंबी उम्र का राज: खुद मारिया ब्रान्यास मोरेरा ने लंबी उम्र का राज भी बताया है. मोरेरा ने कहा है कि " शांति, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध, प्रकृति के साथ संपर्क, भावनात्मक स्थिरता, कोई चिंता नहीं, कोई पछतावा नहीं, ढेर सारी सकारात्मकता और बुरे लोगों से दूर रहना. मुझे लगता है कि लंबी उम्र भी भाग्यशाली होने के बराबर है.''

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ ODI: भारत न्यूजीलैंड मैच दौरान हजारों दर्शकों के सामने किया प्यार का इजहार

पहले फ्रांस की लुसिल: मोरेरा के तमाम दस्तावेज की जांच करने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा कर दी. उन्हें 'दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला और सबसे बड़ी उम्र का जीवित व्यक्ति' करार दिया है. उनसे पहले यह दर्जा फ्रांस की लुसिल रैंडन के पास था, जिनका 17 जनवरी को 118 साल और 340 दिन की उम्र में निधन हो गया.

डॉक्‍टर से की शादी: स्पेन पहुंचने से पहले ही मोरेरा के पिता की मौत हो गई. इससे भी दुखद बात यह हुई कि उनके ताबूत को जहाज पर रखना संभव नहीं था, लिहाजा उसे समुद्र में ही डाल दिया गया. मोरेरा और उनकी मां बार्सिलोना में बस गईं. 1931 में मोरेरा ने एक डॉक्टर से विवाह कर लिया. उनके विवाह के पांच साल बाद स्पेन का विश्व प्रसिद्ध गृहयुद्ध शुरू हुआ, जो तकरीबन तीन साल चला. उनका वैवाहिक जीवन चार दशक का रहा. 72 साल की उम्र में उनके पति की मौत हो गई. उनके तीन बच्चे हुए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. उनके 11 पोते-पोतियां और 11 परपोते- परपोतियां हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.