ETV Bharat / state

VIDEO: दुकान में भीख मांगने के बहाने घुसी महिलाओं ने उड़ाए तीन किलो चांदी

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 7:30 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिला चोरों के एक गैंग ने गहने गलाने वाली एक दुकान से 3 किलो चांदी चुरा ली. ये महिलाएं भीख मांगने के बहाने दुकान मे घुसी थीं. चोरी की वारदात CCTV में भी कैद हुई है. सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.

jewelry shop
ज्वेलरी दुकान में चोरी

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जिसमें महिलाएं भीख मांगने के बहाने सदर बाजार स्थित गहने गलाने वाली एक दुकान से 3 किलो चांदी उड़ा ले गई. पहली बार भीख मांगने के नाम पर महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल महिलाओं की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोने चांदी की दुकान से चोरी करती महिला गैंग
बच्चों को लेकर भीख मांग रही थी महिलाएं पुलिस के मुताबिक बुढ़ापारा निवासी अजीत पाटिल की सदर बाजार में कृष्णा रिफाइनरी नाम से सोना चांदी गलाई करने की दो दुकान है. सोमवार सुबह करीब 11 बजे आधा दर्जन से अधिक महिलाएं बच्चों को लेकर भीख मांग रही थी. इसी दौरान महिलाएं एक दुकान में आई, जबकि पास के ही दूसरे दुकान में दो कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन महिलाएं एक दुकान में घुसकर चांदी का डल्ले को ले उड़ी. इसके बाद कर्मचारी ने दुकान संचालक को चोरी की सूचना दी. बिल दिखाने के बाद पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, लेकिन जब दुकान संचालक चोरी की एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे तो एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लग गया. क्योंकि पुलिस ने दुकान संचालक से चोरी हुए माल का बिल मांगा, लेकिन उस समय दुकान संचालक के पास उसका बिल नहीं था. फिर आनन-फानन में दुकान संचालक ने तत्काल जीएसटी के साथ बिल बनवा कर थाने पहुंचा. उसके बाद देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया.

वहीं, पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक के मुताबिक 3 किलो की चांदी चोरी हुई है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.