ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी जल्द करेगी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, गोमती साय का भरोसा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 9:57 PM IST

बीजेपी विधायक गोमती साय ने कहा है कि. जल्द ही पार्टी आलाकमान सीएम पद के लिए नाम का ऐलान कर देगा. गोमती साय ने कहा कि पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता हैं, जो भी पार्टी निर्देश देगी उसका वो पालन करेंगी.

party will soon announce the name of CM
इंतजार की घड़ियों पर जल्द लगेगा विराम

दिल्ली/रायपुर: बीजेपी की कद्दावर महिला नेता गोमती साय ने कहा है कि, जल्द ही सीएम पद को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म होने वाला है. पार्टी आलाकमान लगातार सीएम पद को लेकर सभी नेताओं से चिंतन और मनन कर रहा है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही सीएम पद को लेकर नाम तय कर लेगा. गोमती साय ने कहा कि जो भी निर्णय होगा. पार्टी के हित में ही होगा. गोमती साय ने कहा कि पार्टी को जिस तरह का जनादेश मिला है उससे साफ है कि सीएम पद को लेकर थोड़ा विचार विमर्श जरूरी है. आने वाले साल में हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है, ऐसे में पार्टी भी चाहती है कि कमान ऐसे नेता को दिया जाए जो 23 का इतिहास 24 में दोहरा सके.

जल्द सामने आएगा सीएम का नाम: गोमती साय ने कहा कि मैं पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता और सिपाही हूं मुझे पार्टी जो भी आदेश देगी उसका पालन करूंगी. केंद्रीय नेतृत्व पर सबको भरोसा है जल्दी ही पार्टी नाम पर फैसला ले लेगी. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसले के लिए तीन पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त कर दिया है. उम्मीद है कि सोमवार तक पार्टी कोई न कोई फैसला ले लेगी.

रेस में चार नाम: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को एकतरफा हराकर 2018 का बदला ले लिया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिलहाल सीएम के रेस में चार नाम शामिल हैं. रेस में पहले नंबर पर रेणुका सिंह का नाम है जबकी दूसरे नंबर पर विष्णुदेव साय हैं. तीसरे नंबर पर अरुण साव और चौथे नंबर पर रामविचार नेताम का नाम शामिल है.

सोर्स- एएनआई

बृजमोहन और पुन्नूलाल मोहले हैं छत्तीसगढ़ में सियासत के सिकंदर
सरगुजा संभाग के 5 जिलों के किसानों से होगी 663 करोड़ 45 लाख की कर्ज की वसूली
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की 14 सेकेंड की सफाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.