ETV Bharat / state

रायपुर में झमाझम हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:43 AM IST

गुरुवार शाम को राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश हुई. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

heavy rains in Raipur
रायपुर में झमाझम हुई बारिश

रायपुर: हफ्ते भर से तेज गर्मी से लोग परेशान थे. बुधवार रात से ही मौसम का रूख बदल रहा था. गुरुवार सुबह से बारिश और बूंदाबांदी हो रही था. शाम को राजधानी में जोरदार बारिश हुई. लोग इसे मानसून की दस्तक बता रहे हैं. प्रदेश भर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. जिससे प्रदेश की आबोहवा में ठंड का माहौल बन गया है. राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 16 जून के बीच मानसूम पहुंचने की संभावना जताई थी.

बाता दें इस वक्त प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहा है. प्रदेश में लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट पर हैं. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. लोगों में संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. प्रदेश में बाहर से प्रवासियों के आने का सिलसिला भी फिलहाल जारी है.

पढ़ें:आपत्तिजनक टिप्पणी केस: बिलासपुर हाईकोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

राजधानी में इन बिमारियों का भी डर
राजधानी रायपुर में मानसून ने दस्तस्क दे दिया है. ऐसे में लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन वहीं जगह-जगह जल भराव की स्थिती देखने को मिल रही है. जिससे मछरों के प्रकोप की भी आशंका बढ़ गई है. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही जॉन्डिस ने रायपुर के कई इलाकों को अपने चपेट में ले लिया था. जिसका मुख्य कारण दुषित जल को माना गया था. ऐसे में प्रशासन को रायपुर में ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.