ETV Bharat / state

मौसम का बदला मिजाज, फीका पड़ सकता है दिवाली का त्योहार

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:05 PM IST

बुधवार से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है. अचानक हुई बारिश से किसान और व्यापारी वर्ग खासा परेशान नजर आ रहा है.

तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल गया है. मौसम का मिजाज बदलने से दीपावली का त्योहार भी फीफा पड़ सकता है. बुधवार से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज

आंध्रप्रदेश में कम दबाव के कारण हो रही बारिश
मौसम बदलने की मुख्य वजह आंध्रप्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव है. इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. दक्षिण छत्तीसगढ़ की बात करें तो बस्तर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. बारिश का असर छत्तीसगढ़ के पूर्वी भाग रायगढ़, जांजगीर, जशपुर, महासमुंद, गरियाबंद में भी रहेगा.

बारिश की वजह से बाजारों में नहीं है रौनक
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन तो प्रभावित हो गया है. शुक्रवार को धनतेरस का पर्व और रविवार को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन कल से हो रही बारिश के कारण बाजारों से रौनक चली गई है. इसको लेकर व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान नजर आ रहा है.


बारिश से किसान और व्यापारी परेशान
व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बिक्री पर असर पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों का काम भी प्रभावित हुआ है. कुछ किसानों की फसल पक चुकी है और फसल कटाई का काम भी रुक गया है. फसलों में कीट लगने की वजह से किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूर कर रहे हैं लेकिन बारिश की वजह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फसलों पर बेअसर साबित हो रहा है. इस बारिश से किसान प्रभावित हुए हैं.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर एक बार कल से बदल गया है मौसम का मिजाज बदलने से किसानी कार्य प्रभावित होने के साथ ही दीपावली का त्यौहार भी फीफा पड़ सकता है कल से रायपुर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम वर्षा हो रही है मौसम विभाग की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार 30 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे हैं


Body:जिसके पीछे मुख्य वजह आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के कारण इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है साउथ छत्तीसगढ़ का इलाका बस्तर की कुछ इलाकों में हल्की सी मध्यम बारिश के साथ ही भारी वर्षा भी हो सकती है बारिश का असर छत्तीसगढ़ के पूर्वी भाग रायगढ़ जांजगीर जसपुर महासमुंद गरियाबंद में भी रहेगा


Conclusion:कल से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है साथ ही कल 25 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व और 27 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा लेकिन कल से हो रही बारिश के कारण बाजारों से रौनक गायब हो गई इसको लेकर व्यापारी वर्ग भी चिंतित नजर आ रहा है उनका कहना है कि अगर इसी तरह आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश होती रही तो ग्राहकी पर असर पड़ेगा और त्यौहार फीका पड़ने की पूरी संभावना है वहीं दूसरी तरफ बेमौसम हो रही बारिश की वजह से किसानी कार्य भी प्रभावित हुआ है कुछ किसानों के फसल पक चुके हैं और फसल कटाई का काम भी रुक गया है फसलों में कीट लगने की वजह से किसान अपनी फसल में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूर कर रहे हैं लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फसलों पर बेअसर साबित हो रहा है इस बेमौसम बारिश से किसान प्रभावित तो हुए ही हैं किसानों के साथ ही त्यौहार के मद्देनजर व्यापारी वर्ग भी चिंतित और परेशान हैं


बाइट एनएस मेहता मौसम विज्ञानी मौसम विभाग रायपुर


बाइट जनक राम साहू किसान रायपुर


बाइट घनश्याम छतरे कपड़ा व्यापारी रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.