ETV Bharat / state

नगर सरकार: 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान, ETV भारत के साथ रहिए UPDATE

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:05 AM IST

शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग होगी. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में शनिवार को मतदान होंगे.

नगर सरकार
नगर सरकार

रायपुर: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डो में शनिवार को मतदान होना है. चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. सभी मतदान दलों को मतदान सामाग्री का वितरण किया जा चुका है. इस बार मत बैलेट पेपर से डाले जाएंगे. इस चुनाव में 10 हजार 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं प्रदेश में 5 हजार 415 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

151 नगरीय निकायों के लिए मतदान

ये पहली बार है कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि प्रदेशभर में एक राउंड में ही मतदान किया जाएगा. अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो राउंड से तीन राउंड में चुनाव हुए हैं.

ड्यूटी में लगे कर्मचारी डाक मतपत्र से डालेंगे वोट
चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी तैयारियां कर ली हैं. मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद शुक्रवार को पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी डाक मतपत्र से वोट देंगे. करीब 1110 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया था.

रायपुर में तैयारियां
रायपुर के 70 वार्डो के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं. मतदान के दिन राजधानी में 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

कांकेर में तैयारियां
कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के 21 वार्डो में मतदान. शहर के 21 वार्डो में कुल 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहर के 21 वार्ड में कुल 20 हजार 543 मतदाता हैं, जिसमे 9 हजार 717 पुरूष वहीं10 हजार 825 महिला मतदाता हैं. एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है.

कोरबा में तैयारियां
कोरबा जिले के पांचो निकाय में कुल 387 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. पांचों निकाय में 231 मतदान केंद्र संवेदनशील और 25 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि 131 मतदान केंद्रों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है. सफलतापूर्वक मतदान के लिए तीन हजार से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई है.

रायगढ़ में तैयारियां
रायगढ़ जिले के 9 निकायों में चुनाव होने हैं. रायगढ़ नगर निगम, खरसिया नगर पालिका और 7 नगर पंचायत शामिल हैं. रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में कुल 1लाख 34 हजार 433 मतदाता हैं. इसमें 68 हजार 417 पुरुष जबकि 66 हजार सात महिला मतदाता हैं. निगम क्षेत्र में 9 तृतीय लिंग मतदाता हैं. निगम क्षेत्र में कुल 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 2 सहायक मतदान केंद्र हैं. 26 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

गरियाबंद में तैयारियां
गरियाबंद जिले के 4 निकायों के 60 वार्ड के लिए 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30508 मतदाता करेंगे. मतदान केंद्रों पर 270 कर्मचारी कमान संभालेंगे. जिले में कुल 30 हजार 508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 14 हजार 783 पुरुष एवं 15 हजार 725 महिला मतदाता हैं.

दुर्ग में तैयारियां
दुर्ग शहर के 60 वार्डों समेत 3 पंचायत, 2 पालिका व भिलाई नगर निगम के दो वार्डो में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं. सभी वार्डो में पार्षद पदों के लिए 300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 247 मतदान केंद्रों में मतदान कराने के लिए 1492 कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए हैं. शहर में 176 संवेदशील बूथ हैं. वहीं मॉडल मतदान केंद्र के साथ हर मतदान केंद्र में दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम भी किया गया है.

जगदलपुर में तैयारियां
जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डों और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए मतदान होना है. निगम के वार्डो के लिए कुल 168 और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए कुल 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निगम क्षेत्र में कुल 120 मतदान केन्द्र और बस्तर नगर पंचायत के कुल 15 मतदान केन्द्रों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जगदलपुर शहर के कुल 93 हजार 146 मतदाता और बस्तर नगर पंचायत के कुल 7 हजार 491 मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 400 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.

बेमेतरा में तैयारियां
बेमेतरा जिले में 7 नगरीय निकाय चुनाव के लिए 426 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 7 रिटर्निंग आफिसर बनाए गए हैं. 14 सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाए गए हैं. 14 निर्वाचन सम्परिक्षक एवम 16 सेक्टर अधिकारी अधिकारी बनाये गए हैं. वहीं 142 पीठासीन अधिकारियों को चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा गया है.

ये आंकड़े जानना बेहद जरूरी
नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.

Intro:cg_rpr_03_nagriya_nikay_election_voting_taiyyari_av_7203517

रायपुर. प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डो में शनिवार को मतदान होना है। प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डो में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी मतदान दलों को मतदान सामाग्री का वितरण किया जा चुका है। कड़े सुरक्षा के बीच रायपुर के 70 वार्डों के लिए सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिग कॉलेज मे सामान का वितरण किया गया।

Body:प्रदेश भर में शनिवार 21 दिसबंर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। ये पहली बार है कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि प्रदेशभर में एक ही तारीख में यानी एक राउंड में ही मतदान किया जाएगा. अब सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो राउंड से तीन राउंड में चुनाव हुए है। चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पूरी टीम तैयार है. मतदान दलों को मतदान सामाग्री का वितरण शुरु हो चुका है. कड़े सुरक्षा के बीच रायपुर के 70 वार्डों के लिए सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिग कॉलेज मे सामान का वितरण हो चुका है. सामान वितरण के बाद मतदान दल को रवाना किया जा रहा है.चुनाव ड्यूटी में लगें कर्मचारी डाक मतपत्र से वोट करेंगे । करीब 1110 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया था । रायपुर के 70 वार्डो के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए है, इसमे 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र बनाए है। मतदान के दिन राजधानी में 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है। 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. मतों की गिनती 24 दिसंबर को की जाएगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.