ETV Bharat / state

विष्णुदेव साय का किसानों को क्रिसमस गिफ्ट, बोनस से करेंगे मालामाल !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 5:16 PM IST

Vishnudeo Sai Christmas gift to farmers: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय किसानों को क्रिसमस गिफ्ट देने जा रहे हैं. 25 दिसंबर को प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में 2 साल का बोनस जाएगा. christmas day

Vishnudeo Sai Christmas gift to Chhattisgarh farmers
12 लाख कृषकों के खाते में जाएगा 2 साल का बोनस

विष्णुदेव साय का छत्तीसगढ़ के किसानों को क्रिसमस गिफ्ट

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से रविवार को रायपुर लौटे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसंबर को देने की बात कही. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त करने का वादा किया. वहीं, नक्सली घटनाओं को खत्म करने की बात सीएम ने कही.

किसानों को क्रिसमस गिफ्ट: मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, " छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त किया जाएगा. केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर प्रदेश का विकास करेगी. डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ का विकास होगा. विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी."इसके साथ ही किसानों को क्रिसमस पर दो साल का बोनस राज्य सरकार गिफ्ट में देगी. इस बारे में सीएम साय ने कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस दिन को हम सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस दिन दो साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे. करीब 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस मिलेगा.

नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे: इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सली घटनाओं से अवगत कराएं हैं. गृह मंत्री आश्वस्त किया है कि नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का जल्द ही खात्मा होगा."

बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद से ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक्टिव मोड हैं. वो लगातार एक्टिव रह रहे हैं. वहीं, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन साय छत्तीसगढ़ के किसानों को क्रिसमस गिफ्ट देने जा रहे हैं. तकरीबन 12 लाख किसानों को 2 साल को बोनस दिया जाएगा. ये राशि सीधे किसानों के खाते में जाएंगे.

Sacrifice of forests in CG आदिवासी सीएम साय के राज में छत्तीसगढ़ के वनों की बलि क्यों, कब होगी कार्रवाई
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मिडडे मील की थाली से पौष्टिक भोजन गायब, कौन है विलेन ?
शपथ ग्रहण के बाद पहली बार सूरजपुर पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला
Last Updated : Dec 24, 2023, 5:16 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.