रायपुरः असम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी कर दिया है. इस कमेटी में फिर से एक बार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी देते हुए पार्टी हाई कमान ने दोहरे जिम्मेदारी के साथ उनका कद बढ़ाया है.
बघेल का बजट: बस्तर टाइगर्स से कोरिया में हवाई सेवा तक, किस जिले के लिए क्या प्रावधान?
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष होंगे पृथ्वीराज चैहान
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान बनाए गए हैं. कमलेश्वर पटेल और दीपिका पाण्डेय सिंह को भी उनके साथ सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है. जबकि सदस्य के तौर पर कांग्रेस महासचिव एवं असम प्रभारी जितेन्द्र सिंह, असम के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया और विकास उपाध्याय को शामिल किया गया है.
टिकट वितरण होगी चुनौती
बता दें कि असम विधान सभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है. जिसके लिए 27 मार्च को प्रथम चरण के मत डाले जाएंगे. वहीं 02 और 06 अप्रैल को चुनाव संपन्न हो जाएंगे. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टीयों के लिए सही उम्मीदवार को टिकट मिले, यह एक महत्वपूर्ण चुनौती है. कांग्रेस पार्टी ने जहां पूरे असम को 04 भागों में विभाजित कर अलग-अलग प्रभार के साथ चार राष्ट्रीय सचिवों को अहम जिम्मेदारी दी है. जिसमें अपर असम का पूरा क्षेत्र जहां 37 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. उसकी जिम्मेदारी विकास उपाध्याय की मिली है. सत्ता में वापसी के लिहाज से अपर असम सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है. जहां 37 में मात्र 4 सीट पर ही कांग्रेस के वर्तमान विधायक हैं. ऐसे में टिकट वितरण एक बड़ी चुनौती होगी.