ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आदिवासी बच्चों में दिखा उत्साह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 10:43 PM IST

Jagdeep Dhankhar Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ पहुंचे जगदीप धनखड़

Jagdeep Dhankhar Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे. यहां उन्होंने आदिवासी बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

रायपुर : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के आदिवासी बच्चों से बातचीत की. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी. बच्चों के साथ वो काफी सहज होकर मिले. बच्चे भी उपराष्ट्रपति को देख उत्साहित हो गए.इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "आदिवासी हमारे देश की शान हैं. मैं आपको यही कहूंगा कि आप इस देश के मालिक हैं. आप जमीन से जितना जुड़े हुए हैं और कोई वर्ग इतना नहीं जुड़ा है."

Vice President Jagdeep Dhankhar Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

आदिवासी बच्चों से उपराष्ट्रपति ने की मुलाकात: दरअसल, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और राजनांदगांव जिले के 140 आदिवासी छात्र-छात्राएं उपराष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे. साथ ही मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के 60 छात्र-छात्राएं भी जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम’ के तहत उप राष्ट्रपति के निवास पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे.

Jagdeep Dhankhar Chhattisgarh Visit met tribal children
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आदिवासी बच्चों से की मुलाकात

25 प्रमुख शहरों में हो रहा आयोजन: इस वर्ष देश भर के 25 प्रमुख शहरों में ‘जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम’ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. प्रत्येक कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी होते हैं. गुरुग्राम में भी एक कार्यक्रम 15 से 21 जनवरी, 2024 तक हो रहा है. इस कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चे गुरुवार को उप राष्ट्रपति से मिले. छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने ‘जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम’ के तहत संसद का भ्रमण भी किया.

बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से पिछले 15 सालों से जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में दूर-दराज के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के जनजातीय युवक-युवतियों को देश भर के प्रमुख शहरों में भ्रमण पर ले कर जाते हैं.

अंबिकापुर का नितेश पिला रहा है सरगुजा वालों को तुर्की की कॉफी
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़
छत्तीसगढ़ के राम भक्त सांसद ने सबसे ज्यादा रामाणय बांटने का बनाया विश्व रिकार्ड, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.