ETV Bharat / state

Today Vegetable and fruits Price in Chhattisgarh: रायपुर में सब्जियों और फलों के रेट

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:16 AM IST

ठंड बढ़ने के साथ ही रायपुर सब्जी मंडी में फल सब्जी के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं. मार्केट में ना सिर्फ ताजी सब्जियां मिल रही है बल्कि कई वेरायटी की मौसमी सब्जियों की भरमार है. टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हो गए हैं. टमाटर 5 रुपये किलो है. मेथी, चना भाजी, पालक भाजी की काफी डिमांड है. Raipur Vegetable Market

Vegetable and fruits Price
रायपुर में सब्जियों और फलों के रेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम हैं. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है. इस समय तो 5 रुपए किलो मिल रहा है. आगे इसके दाम में और भी कमी आने की उम्मीद है. बाजार में नए आलू भी आ गए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो अब चाय में अदरक डालिए और सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले सस्ती हुई है. हरी सब्जी, मूली, गोभी सब सस्ता है. कम खर्च में सेहत बनाने के लिए मार्केट जाइए और ताजी सब्जियां लाकर ठंड का लुत्फ उठाइए.

रायपुर में सब्जियों के दाम

सब्जियां रेट (प्रति किलो)सब्जियां रेट (प्रति किलो)सब्जियां रेट (प्रति किलो)
प्याज₹30बैंगन₹20फूल गोभी ₹20
कद्दू ₹20भिंडी ₹40लाला भाजी ₹20
मेथी भाजी ₹20मूली ₹20मटर फल्ली ₹20
आलू ₹20करेला ₹20गांठ गोभी ₹20
शिमला मिर्च ₹20अदरक ₹80पलक भाजी₹20
धनिया पत्ती ₹40चुकंदर ₹40गाजर ₹30
टमाटर ₹05पत्ता गोभी ₹10लौकी ₹10
बरबटी ₹20हरी मिर्च ₹60चना भाजी ₹40
लहसुन ₹40जिमिकांदा ₹20नीबू ₹10 (5नग)

गूगल को 936 करोड़ रुपये के जुर्माने के मामले में NCLAT का अंतरिम राहत देने से इनकार

फल रेट (प्रति किलो/दर्जन)
केला (कच्चा) ₹10 दर्जन
केला (पक्का)₹40 दर्जन
सेब ₹100
अनार ₹100
संतरा ₹40
अमरूद ₹20
सीताफल ₹80
मौसंबी ₹40
अंगूर ₹80
चीकू ₹80

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां सस्ती: ठंड के मौसम में नए आलू के साथ ही मंडी में मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, सरसों का साग, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है. इससे सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं.

Tata Motors Acquires Ford : 725 करोड़ में बिक गई कंपनी, फोर्ड पर टाटा का कब्जा

मौसम सब्जियों के अनुकूल इसलिए सस्ती: मौसम अनुकूलता रहने की वजह से दुकान में सब्जियों की संखया बढ़ गई है. ग्राहकों के पास इन दिनों ढ़ेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी से खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान का डर भी कम रहता है. टमाटर 5 रुपए किलो तो पत्ता गोभी 10 रुपए किलो बिक रहा है. लौकी भी 10 रुपए किलो तो बैंगन, फूल गोभी, गांठ गोभी और लाला भाजी का दाम 20 रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.