ETV Bharat / state

Vacancy In Chhattisgarh : शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यहां करें अप्लाई

author img

By

Published : May 17, 2023, 6:11 PM IST

छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यामिक विद्यालय की शुरुआत भूपेश बघेल सरकार ने की.इन स्कूलों में अब शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही है. जिसके लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं.

Job vacancy in chhattisgarh
शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर

रायपुर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यामिक उत्कृष्ट विद्यालय में कम्यूटर शिक्षक, व्याख्याता शिक्षक, ग्रंथपाल जैसी संविदा पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक व्यक्ति 20 मई को शाम 5 बजे तक पोस्ट पंजीकृत डाक कुरियर के जरिए प्राचार्य के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.


किन स्कूलों में निकली है भर्ती : गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यामिक विद्यालय गोगांव, निवेदिता अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरुनानक चौक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना में भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुढ़ियारी और आत्मानंद के ब्रांच में व्याख्याता शिक्षक ग्रंथपाल पद पर भर्ती निकाली गई है.



कब हुई आत्मानंद स्कूल की शुरुआत : आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरुआत 2019 में की गई थी.पूरे प्रदेश में 171 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है.गौरतलब है कि कैबिनेट में प्रस्ताव के बाद मंजूरी मिलते ही साल 2019 और 20 में राजधानी रायपुर के तीन आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए. बाद में स्कूलों की संख्या बढ़कर 52 हुई. उसके बाद 119 और वर्तमान में 171 स्कूल चलाए जा रहे हैं.

  1. balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
  2. Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब
  3. रमन सिंह के पास साजिश के अलावा कोई काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल


    शिक्षित बेरोजगारों को मिला बड़ा अवसर : शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने से एक ओर जहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल रही है. तो वहीं दूसरी ओर शिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिले हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.