ETV Bharat / state

Piyush Goyal Targets Baghel Govt: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बघेल सरकार पर आरोप, राज्य ने धान का पिछला टारगेट पूरा नहीं किया, बघेल का पलटवार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:35 PM IST

Piyush Goyal Targets Baghel Govt
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बघेल सरकार पर आरोप

Piyush Goyal Targets Baghel Govt छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले धान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. शुक्रवार को रायपुर के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बघेल सरकार पर कई हमले किए. उन्होंने बघेल सरकार पर चुनावी साल में धान को मुद्दा बनाने का आरोप लगाया. पीयूष गोयल ने कहा कि बीते साल के धान का टारगेट बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया है. केंद्र को 61 लाख टन धान देने की जगह पर राज्य सरकार ने सिर्फ 53 लाख टन धान दिया है. पीयूष गोयल के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. Politics On Paddy In Chhattisgarh

चुनावी साल में धान की राजनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. शुक्रवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. यहां उन्होंने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें पीयूष गोयल ने राज्य की बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. सबसे बड़ा मुद्दा धान से जुड़ा रहा.

धान के कोटे को लेकर पीयूष गोयल का सीएम बघेल पर आरोप: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने धान के कोटे को लेकर राज्य की बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीयूष गोयल ने सबसे पहले राज्य सरकार पर धान को जमा करने के टारगेट को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. पीयूष गोयल ने कहा कि" बघेल सरकार ने केंद्र को पहले 61 लाख टन धान देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक केंद्र को सिर्फ 53 लाख टन धान मिला है. मोदी सरकार 100 लाख टन चावल खरीदने को तैयार है. पहले बघेल सरकार धान पर पिछला टारगेट पूरा करे." पीयूष गोयल ने राशन वितरण में भी गड़बड़ी का आरोप बघेल सरकार पर लगाया.

धान खरीदी में बायोमैट्रिक पंजीयन का मुद्दा भी उछला: पीयूष गोयल ने धान खरीदी को लेकर बायोमैट्रिक पंजीयन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि" हमने धान खरीदी को पारदर्शी बनाने के लिए बायोमैट्रिक पंजीयन को अनिवार्य किया है. लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है. धान खरीदी में बायोमैट्रिक सिस्टम का एक सोची समझी साजिश के तहत विरोध किया जा रहा है. इसका मतलब क्लीयर है कि राज्य सरकार घोटाला करने वाली है"

Politics On Biometric System In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम पर घमासान, राज्य सरकार के मंत्रियों में दो फाड़
Chhattisgarh Politics on paddy price: कृषि मंत्री के धान खरीदी के नए दर वाले बयान पर सियासत तेज, बीजेपी ने बोला हमला !
Politics On Paddy In Chhattisgarh: धान पर सियासत जारी, पीएम मोदी के 80 फीसदी धान खरीदी वाले बयान पर कौन किस पर भारी !

"धान खरीदी की 100 फीसदी राशि केंद्र देती है": पीयूष गोयल ने कहा कि "धान खरीदी की सौ फीसदी राशि केंद्र की तरफ से दी जाती है. भूपेश सरकार झूठ बोल रही है. जहां तक महंगाई की बात है तो महंगाई पर होलसेल प्राइज इंडेक्स निगेटिव में चला गया है. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने वाली है. बीजेपी की सरकार आने के वाद किसानों की समस्याएं खत्म होंगी."

चुनाव के समय आरोप लगा रहे पीयूष गोयल: सीएम भूपेश बघेल ने पीयूष गोयल के सभी आरोपों को चुनावी बताया है. सीएम बघेल ने कहा कि" वे चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने आए हैं. सब कुछ आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है और सभी को राशन मिल रहा है. इस मामले में केंद्र पहले ही जांच कर चुकी है. अब फिर से जांच की बात कह रहे हैं". सीएम भूपेश बघेल के पलटवार के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी पीयूष गोयल पर पलटवार किया है. कुमारी शैलजा ने कहा कि पीयूष गोयल को पहले ट्रेन घोटाले और नान घोटाले पर बात करनी चाहिए. इस तरह का आरोप लगाने वालों को जनता सबक सिखाएगी. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का ऐलान हो गया है. एक नवंबर से धान खरीदी होगी. चुनावी साल है. धान खरीदी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा रहता है. ऐसे में एक बार फिर धान खरीदी पर सियासत चरम पर पहुंच चुकी है.

Last Updated :Sep 15, 2023, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.