मुंगेली में दो सभापतियों के इस्तीफे से मची खलबली, अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से थे नाराज

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:36 PM IST

two presidents submitted their resignations

मुंगेली नगर पंचायत लोरमी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोरमी नगर पंचायत में चल रहे इस सियासी उठापटक के बीच अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज दो सभापतियों ने, प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है.

मुंगेली: लोरमी नगर पंचायत में अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज दो सभापतियों ने, प्रेसीडेंट इन काउंसिल के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले सभापति में सीमा त्रिपाठी और सालिकराम बंजारे हैं. जबकि अध्यक्ष अंकिता शुक्ला जेसीसी(जे) पार्टी से हैं.

दो सभापतियों के इस्तीफे से मची खलबली

लोरमी नगर पंचायत में अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज 14 पार्षदों ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी. जिसके बाद लोरमी नगर पंचायत के प्रेसीडेंट इन कौंसिल से दो सभापतियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में सभापति सालिकराम बंजारे और सामान्य प्रशासन विभाग की सभापति सीमा त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप दिया है.

इस्तीफे के पीछे की वजह

अपने इस्तीफे में दोनों ही सभापति ने अधिनियमों के अनुरुप प्रेसिडेंट इन कौंसिल का संचालन नहीं होने को कारण बताया है. लोरमी नगर पंचायत में जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ पार्टी की अंकिता शुक्ला अध्यक्ष के पद पर आसीन है. इस्तीफा सौंपने के पीछे दोनों सभापति द्वारा जो असल कारण बताया गया है वह लोरमी नगर पंचायत में 10 पदों पर प्लेसमेंट के जरिये हुई भर्ती है. दोनों सभापतियों का आरोप है कि भर्ती को लेकर उनसे किसी तरह की सलाह नहीं ली गई थी. वहीं जरुरतमंदों की भर्ती भी नहीं की गई है.

इस्तीफे के बाद पार्षद पद पर बने रहेंगे

तूल पकड़ने के बाद दो पार्षदों ने नगर पंचायत के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद ये दोनों पार्षद बतौर पार्षद अपने पदों पर बने रहकर काम करते रहेंगे. लोरमी नगर पंचायत में अध्यक्ष के अलावा 5 सभापति है. जिनमें उपाध्यक्ष अनुराग दास (कांग्रेस), चंद्रप्रभा दास (जेसीसीजे), अंकिता धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी (जेसीसीजे), सालिकराम बंजारे (कांग्रेस) और सीमा त्रिपाठी (जेसीसीजे) शामिल हैं. सभापति पद से सालिकराम बंजारे और सीमा त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद, सियासत तेज हो गई है.

अध्यक्ष ने बनाई मीडिया से दूरी

इस विवाद को लेकर जब नगर पंचायत अध्यक्ष से मीडिया ने बात करने की कोशिश को तो अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर पंचायत अध्यक्ष के उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए फोन काट दिया. अध्यक्ष अंकिता शुक्ला इस मामले पर मीडिया से पर्याप्त दूरी बनाते हुए बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं हुई.

सीएमओ ने खुद को बताया अनजान

इस्तीफा चूंकि नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा गया है. लिहाजा लोरमी नगर पंचायत की सीएमओ सविना अनंत ने इस बात की जानकारी नहीं होने की बात कही है.

अध्यक्ष पति के दखल से गहराया विवाद

15 पार्षदों वाले लोरमी नगर पंचायत में चल रहे इस सियासी उठापटक का असर आने वाले दिनों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं जो सूत्र बता रहे हैं कि उसके मुताबिक लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जो कि अध्यक्ष के पति हैं, उनके हस्तक्षेप से पार्षदों में भारी गुस्सा है. 15 पार्षदों में से 12 पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष से नाराज बताये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.