ETV Bharat / state

Tripura Election 2023: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 1:29 PM IST

त्रिपुरा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस जनरल सेकेट्री मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी की है.

Tripura Election 2023
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में 40 नेताओं के नाम हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही इस सूची में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, सुखविंदर सुखु,सुदीप राय बर्मन, अखिलेश प्रसाद सिंह, समीर रंजन बर्मन, गोपाल राय, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरूद्दीन, जिग्नेश मेवानी, पवन खेड़ा, शिवाजी राव माघे, विजेंदर सिंह, नगमा मोरारजी, अलका लांबा, बंधु तिर्की, कन्हैया कुमार का नाम शामिल है.

कब है त्रिपुरा में चुनाव: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी है. त्रिपुरा में 60 सीटों के लिए चुनाव होगा.

भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा: भाजपा ने त्रिपुरा की 48 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस ने की 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा: कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से चुनाव लड़ेंगे.

2018 में पहली बार बनी थी भाजपा की सरकार: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 25 साल से शासन कर रहे लेफ्ट को बेदखल कर सरकार बनाई. बिप्लब देब मुख्यमंत्री बने. 2022 में भाजपा ने बिप्लब देब की जगह मानिक साहा को राज्य की कमान सौंपी. पश्चिम त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 14 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 12 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. सिपाहीजाला में 9 सीटें हैं. इनमें से पांच सीटों पर सीपीएम ने कब्जा जमाया, जबकि तीन पर भाजपा और एक पर आईपीएफटी ने जीत दर्ज की थी. गोमती की सात में से पांच और दक्षिण त्रिपुरा की सात में से तीन सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.