ETV Bharat / state

Today Gold silver Rate Raipur: छत्तीसगढ़ में गोल्ड और सिल्वर हुआ सस्ता

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:22 AM IST

Today Gold silver Rate Raipur
गोल्ड और सिल्वर हुआ सस्ता

छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कम हुई हैं. रायपुर में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56680 रुपये एक तोले की है. जबकि 22 कैरेट सोना 53980 रुपये का एक तोला है. चांदी की कीमत आज 72500 रुपये की एक किलो है. raipur gold price today

रायपुर: वैसे तो इस महीन शादियों की कोई मुहुर्त नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में अप्रैल और मई के महीने में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं. इसी वजह से सोने की खरीदी में उछाल आने की उम्मीद लगाई जा रही है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें घटी हैं. 16 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में 56680 रुपए एक तोले का रहने वाला है. वहीं 22 कैरेट सोना रायपुर में 53980 रुपए का है. चांदी 72500 रुपये में एक किलो मिलेगा.

Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल एलपीजी के दाम

यहां सोना इतने का: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 53 हजार 980 रुपये तोला है. दुर्ग में गोल्ड 53 हजार 900 रुपये तोला है. बिलासपुर में सोना 53920 रुपये एक तोला है. कोरबा में सोना 53920 रुपये का है. राजनांदगांव में गोल्ड 53 हजार 930 रुपये तोला है. रायगढ़ में गोल्ड 53 हजार 920 रूपए का एक तोला है. अंबिकापुर में सोना 53 हजार 940 रुपये का है. जगदलपुर में गोल्ड 53900 रुपये का एक तोला है.

Daily Rashifal 16 March : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

डेली गोल्ड अपडेट यहां जानें: पेट्रोल और डीजल के जैसे ही सोना और चांदी की दरें भी आप घर बैठे फोन पर ही जान सकते हैं. सोने की कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही सोना चांदी का आज का रेट मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा. जहां आप डेली ये जान सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.