India New Zealand match Raipur भारत न्यूजीलैंड मैच के सभी टिकट बिके, दूसरे राउंड का इंतजार
Updated on: Jan 17, 2023, 8:13 AM IST

India New Zealand match Raipur भारत न्यूजीलैंड मैच के सभी टिकट बिके, दूसरे राउंड का इंतजार
Updated on: Jan 17, 2023, 8:13 AM IST
21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में रोमांच देखते ही बन रहा है. कुछ ही घंटों में टिकटों की बिक्री पूरी हो जा रही है. फिलहाल हालात ये है कि ऑनलाइन ऑफलाइन टिकट पूरे बिक गए हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का कहना है कि जल्द ही दूसरे राउंट की टिकटें मिलनी शुरू हो जाएगा. India vs New Zealand match Raipur
रायपुर: भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाला दूसरे वनडे राजधानी रायपुर में खेला जाएगा. पहली बार राज्य में अंतरराष्ट्रीय मैच होने से रोमांच देखते ही बन रहा है. पहले दिन ही कुछ ही घंटे में 500 रुपये वाली सारी टिकट बिक गई थी. इसके बाद ऑनलाइन टिकट मिलने बंद हो गया था. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दावा किया था कि 14 जनवरी से ऑफलाइन टिकटें मिलनी शुरू हो जाएगी, लेकिन अब लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. लोग टिकट के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. कुछ लोग तो कालाबाजारी का भी आरोप लगा रहे हैं.
4 घंटे में बिक गई 500 रुपये वाली टिकट: भारत न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में खेला जाना है. इसे लेकर टिकट की बिक्री 11 जनवरी को शुरू हुई थी. कुछ ही घंटे में 500 रुपये वाली सारी टिकटें बिक गई थी. उसके बाद 14 जनवरी से ऑफलाइन टिकटें मिलनी शुरू हुई, लेकिन अब काउंटर पर टिकटें मिलनी बंद हो गई है. लोगों का आरोप है कि काउंटर पर जाने से गार्ड द्वारा टिकट नहीं होने की बात की जाती है. लोग अब टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम भी पहुंचने लगे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा में तैनात कर्मी घुसने नहीं देते और न ही उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी देते हैं. ऐसे में लोग टिकट के लिए भटक रहे हैं.
ये है टिकटों की कीमत
300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट
क्या कहते हैं जिम्मेदार: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन सभी टिकट बिक गए, जल्द ही सेकंड राउंड की टिकटें उपलब्ध करा दी जाएगी. ताकि लोगों को समय पर टिकट मिल सके.
