ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव तय

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:53 AM IST

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288/03287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बगदिहि और बामरा रेलवे स्टेशन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव बामरा स्टेशन में दिया जा रहा है.

Indian Rail
भारतीय रेल

रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही हैं. जिसको देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों में विस्तार कर रहा है. वहीं लोकल ट्रेन भी चलाई जा रही है, साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच के साथ-साथ अस्थाई ठहराव की भी सुविधा यात्रियों को दे रहा है.

'लोकल' ने लौटाई खुशी, पटरी पर दौड़ी जिंदगी

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288/03287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बगदिहि और बामरा रेलवे स्टेशन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव बामरा स्टेशन में दिया जा रहा है.

• 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन से 6:54 बजे पहुंचकर 6:55 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन बाबरा स्टेशन में 5:54 बजे पहुंचकर 5:55 बजे रवाना होगी.

• 03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन पर 12:09 बजे पहुंचकर 12:10 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन पर 14:08 बजे पहुंचकर 14:09 बजे रवाना होगी.

• 03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन बगदिहि स्टेशन पर 12:20 बजे पहुंचकर 12:21 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन में 13:57 बजे पहुंच कर 13:58 बजे रवाना होगी.

• दिनांक 3 एवं 17 सितंबर 2021 को गेवरारोड से छूटने वाली 08239 गेवरारोड बिलासपुर स्पेशल को दुर्ग में 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

• दिनांक 10 एवं 24 सितंबर 2021 को इतवारी से छूटने वाली 08240 इतवारी बिलासपुर स्पेशल को इतवारी से 1 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग गोंदिया कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की स्थिति में सुधारते हुए नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे का कोरोना काल में जो काम नहीं हो पाया था उन कामों को अब पूरा कर रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के दुर्ग गोंदिया कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन एवं अप लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.