ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में तापमान गिरा, ठंड शुरू

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:21 AM IST

chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज (temperature dropped in many cities of chhattisgarh ) की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन लगातार जारी है. आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.

Raipur Meteorological Center
रायपुर मौसम केंद्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट (Minimum temperature drops in cities of Chhattisgarh) का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 10.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रायपुर में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया. जोकि पेंड्रारोड की तुलना में लगभग 5 डिग्री अधिक है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में इसी तरह गिरावट आने की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन लगातार जारी है. chhattisgarh weather update

यह भी पढ़ें: Tribal Pride Day 2022: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गौरव दिवस के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के साथ ही प्रदेश में धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है."



प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.