रायपुर: अभनपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन लोग नियमों के पालन नहीं कर रहे हैं. ग्राम सारखी के कंटेनमेंट जोन में अभनपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, राजस्व अमला और पुलिस बल की संयुक्त टीम निरीक्षण करने पहुंची थी. टीम ने कई लोगों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया. इन पर कार्रवाई के लिए अभनपुर तहसीलदार ने थाना प्रभारी को पत्र लिखा है. पत्र में नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के नाम हैं. सभी लोगों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इनमें क्षेत्र के आम लोगों के नाम भी हैं. सभी पर बिना अनुमति के दुकान खोलने, बिना काम के घर से बाहर निकलने, एक गांव से दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करने, बिना मास्क लगाकर घूमने जैसी लापरवाही किए जाने के आरोप हैं. प्रशासन ने एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन करते दिखाई पड़ रहे हैं. अभनपुर में अब तक 28 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा है.
इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
- लोमेश्वर साहू पर बिना अनुमति किराना स्टोर खोलने का आरोप.
- नेहरू साहू पर च्वॉइस सेंटर खोलने का आरोप .
- पुना राम साहू और पत्नी विशाखा दोनों पर कंटेनमेंट जोन घोषित होने के दौरान मोटर साइकिल से अपने गांव से अभनपुर जाने का आरोप.
- निरजंन साहू पर अभनपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल से नियम विरुद्ध आवागमन करते हुए पाया गया .
- वेनुप्रताप साहू को कंटेनमेंट जोन में घूमते हुए पाया गया.
- नासिक गायकवाड़, समीर गायकवाड़, रिंकु गायकवाड़ एक बाइक पर बिना मास्क लगाए घूमते पाए गए.