ETV Bharat / state

Success of sports academies : खेल अकादमी पैदा कर रहे प्रतिभावान खिलाड़ी

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के बड़े जिलों में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना से फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में अब उच्च स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. खेल अकादमियों में पढ़ाई के साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर फोकस किया जा रहा है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए अकादमियों में अच्छे प्रशिक्षकों की तैनाती भी की गई है.

Success of sports academies
खेल अकादमी पैदा कर रहे प्रतिभावान खिलाड़ी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स अकादमी खुलने से खिलाड़ियों को फायदा हो रहा है. साल 2019 के बाद रायपुर में गैर आवासीय फुटबॉल बालिका अकादमी और 2021 में गैर आवासीय एथलेटिक अकादमी शुरू की गई. साल 2022 में बिलासपुर आवासीय अकादमी एक्सिलेंस सेंटर और रायपुर की तीरंदाजी आवासीय अकादमी का संचालन शुरू किया गया. छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत राज्य में उद्योग समूहों के माध्यम से भी कई खेल अकादमियां शुरू की जा रही हैं.

जिंदल उद्योग समूह रायपुर में शूटिंग अकादमी, बीएसपी नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी, गोपाल स्पंज और फिल इस्पात बिलासपुर में कबड्डी अकादमी, कोरबा में फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, वालीबॉल की अकादमी का संचालन बालको के सहयोग से हो रहा है. खास बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ शासन ने खेल अकादमियों में शैक्षणिक व्यय, भोजन, आवास, खेल, परिधान, आधुनिक प्रशिक्षण, बीमा, डाइट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई है.

खेल अकादमियों से निकले प्रतिभावान खिलाड़ी : साल 2021 में शिवतराई तीरंदाजी उपकेन्द्र शुरू होने के बाद कुबेर सिंह, विकास कुमार, संदीप, हेमंत, देवेन्द्र कुमार, पायल मरावी, तुलेश्वरी, आकाश राज, अजय कुमार जैसे खिलाड़ियों का सेलेक्शन नेशनल लेवल पर हुआ. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रदेश का नाम रौशन करते हुए पदक भी जीते. इस उपलब्धि के कारण ही शिवतराई तीरंदाजी उपकेन्द्र को साई ने खेलो इंडिया सेंटर के रूप में मंजूरी भी दी है.

फुटबाल में भी नहीं रहे पीछे : गैरआवासीय फुटबॉल बालिका अकादमी की खिलाड़ी किरन पिस्दा ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. 2021 में भारतीय टीम के कैम्प के लिए चयनित भी हुईं. अकादमी की प्रियंका फुटान, भूमिका साहू, उर्वशी, संजना छूरा, नेहा वंशी, नीलिमा खाखा, देवंतिन, जागृति, ऋतु का चयन 19 वीं नेशन इनक्लुसन कप के लिए भी हुआ.

अकादमी में अच्छे ट्रेनर्स की नियुक्तियां : खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए अकादमियों में अच्छे प्रशिक्षकों की तैनाती भी की गई है. बिलासपुर अकादमी/एक्सिलेंस सेंटर में वर्तमान में हाई परफार्मेन्स मैनेजर, हेड कोच एथलेटिक, हेड कोच आरचरी, फिजियो, स्ट्रैन्थ कंडीशनिंग एक्सपर्ट, यंग प्रोफेशनल और विभागीय हॉकी के वरिष्ठ प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से दूर करेगी पुलिस

खिलाड़ियों की डाइट का ध्यान : साल 2022-23 के लिए अक्टूबर-2022 में सभी डे-बोर्डिंग के खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी के तौर पर 2 लाख 26 हजार 750 रुपए जारी किए गए . शिवतराई उपकेन्द्र के खिलाड़ियों को 2 लाख 57 हजार रुपए की डाइट मनी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.