ETV Bharat / state

जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम बघेल

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 7:37 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि दबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हित में सरकार काम कर रही है.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल.

रायपुर: धर्मांतरण को लेकर सुकमा पुलिस अधीक्षक के पत्र और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की चिट्ठी के बाद सियासत तेज है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धर्मांतरण पर अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से कानून बने हुए हैं. जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. एक भी केस मिलने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में आदिवासियों की संस्कृति बचाने के लिए और संवर्धित करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. पिछले दिनों बस्तर दौरे के दौरान हर जिले में रात रुके और समाज के लोगों से मुलाकात की. देवगुड़ी और घोटुल निर्माण की स्वीकृति दी. जैसे-जैसे प्रकरण आते जा रहे हैं, स्वीकृति दी जा रही है.

सीएम बघेल

आदिवासी समाज के साथ बैठक का जिक्र किया

सीएम बघेल ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक हुई थी. सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. आदिवासियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी जल, जंगल और जमीन होता है. यूपीए सरकार के वक्त बने फॉरेस्ट राइट एक्ट के तहत पट्टा दिया जा रहा है. बीजेपी सरकार के समय निरस्त हुए दावों पर भी पुनर्विचार कर पट्टा दिया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समाज से शासन का सहयोग करने की अपील की है. आदिवासियों के हित में सरकार काम कर रही है.

'छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े अधिकारी, यहां कुछ लोगों से मिले थे, रमन सिंह बताएं क्या डील हुई थी ?'

सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन पर ली चुटकी

डी पुरंदेश्वरी के बयान पर चुटकी लेते हुए बघेल ने कहा कि 15 साल सत्ता में रहकर चार बार चुनाव लड़ कर भी प्रभारी नेतृत्वविहीन चुनाव की बात कह रही हैं. यानी डॉक्टर रमन सिंह को हाशिए पर डाल दिया गया है. वे न हिमाचल में मुख्यमंत्री विवाद सुलझा पाए, न केंद्रीय मंत्रीमंडल में स्थान मिला. डी पुरंदेश्वरी अपना घर पहले देखें. वे बचे-कुचे पर नमक छिड़क कर चली गईं. संगठन को पूर्व सीएम पर विश्वास नहीं.

'सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद'

पूर्व सीएम रमन सिंह ने खदान दिए जाने पर भूपेश सरकार ओर उद्योगपतियों में बीच साठ-गांठ का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह को इस विषय पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है. वह अब भी खुलकर इस मसले पर ना तो बात कर पाते हैं, न ही विरोध कर पाते हैं. वह क्या बात करेंगे जो देश की सारी संपदाओं को बेचने का काम कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान रमन सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि 'सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद.'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि खदान के ऑक्शन का निर्णय केंद्र सरकार लेती है. उसमें हमारा कोई हाथ नहीं होता है. हम लोग केवल आग्रह कर सकते हैं कि ऑक्शन मत करिए इसके बाद केंद्र सरकार सुनती है तो ठीक, नहीं सुनती है तो ठीक.

पेगासस मामले में गुरुवार को राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता, गृह मंत्री अमित शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग

नहीं घटेगा लेमरू प्रोजेक्ट का एरिया: CM

सीएम बघेल ने कहा कि जहां तक लेमरू एलीफेंट रिजर्व की बात है, तो लेमरू का एरिया नहीं घटाया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ है इसका एरिया 1995 किलोमीटर रहेगा.

ऑक्सीजन कमी पर सीएम बघेल ने यूपी सरकार को लिया आड़े हाथों
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिए गए बयान को सीएम बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा राज्य यह कहता है कि ऑक्सीजन की कमी बताने पर हॉस्पिटल पर कार्रवाई होगी. पूरे देश ने देखा है कि दिल्ली में क्या हुआ, कैसे लोगों ने तड़प-तड़प कर जान दी. उसके बाद भी ऐसे बयान शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना हैं.

'पंजाब के सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे'

वर्तमान में नवजोत सिद्धू को लेकर पंजाब में बने हालात को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे. हमारे नेता इसे देख रहे हैं.

Last Updated : Jul 21, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.