ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-अब देश में नहीं चलेगी बासी चाय

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:07 PM IST

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने (Member of Parliament Chhaya Verma) महिलाओं के मुद्दों, महंगाई, वैक्सीनेशन, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चल रही तकरार को लेकर अपनी राय रखी. छाया वर्मा ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भी निशाना साधा. मोदी सरकार को कई मोर्चों पर छाया वर्मा ने फेल बताया है.

Rajya Sabha MP Chhaya Verma
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा

रायपुर: देश और प्रदेश की राजनीति को लेकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) छाया वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति, वैक्सीनेशन, महंगाई सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की.

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा से खास बातचीत

सवाल: लैंगिक समानता (gender equality) के मामले में देश में छत्तीसगढ़ टॉप पर है, इसकी क्या वजह है ?

जवाब: छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है. हमारी राज्य सरकार जब से आई है तब से महिलाओं को सभी जगह समुचित स्थान मिल रहा है. यदि आप विधानसभा चुनाव में देखेंगे तो 13 महिलाओं को टिकट मिला. जिसमें से 10 महिलाएं चुनकर आई. शासन की योजनाएं महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है. अनेक योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां पर थर्ड जेंडर को पुलिस में भर्ती में लिया गया. हालांकि यह सामान्य कोटे से आए हैं. लेकिन थर्ड जेंडर को किसी भी राज्य ने नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी गई थी. अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था की जाए. छाया वर्मा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आने वाले समय में थर्ड जेंडर को आरक्षण का लाभ भी मिले.

सवाल: थर्ड जेंडर (third gender) को आरक्षण मिलने की मांग, क्या आप संसद में भी उठाएंगी ?

जवाब: जरूर इस बात को मैं संसद में रखूंगी, पूरे भारत में इसे लेकर चर्चा की जा रही है. आने वाले समय में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से सदन में रखूंगी.

सवाल: छत्तीसगढ़ में देखा गया है कि महिलाओं को मुखिया बनाया गया, फिर चाहे राशन कार्ड हो या फिर अन्य कई जगह ?

जवाब: छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. छत्तीसगढ़ में स्कूलों में भी मां का नाम लिखा जाता है. भूपेश सरकार चाहती है महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता मिले. महिलाएं ईमानदारी से काम करती हैं. जहां भी महिला जनप्रतिनिधि हैं, वहां भ्रष्टाचार कम देखने को मिला है. काम संजीदगी के साथ होता है.

वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना: सीएम बघेल ने लगाया हर्रा और चिरौंजी का पौधा

सवाल : क्या जहां पुरुष होते हैं वहां भ्रष्टाचार देखने को मिलते हैं ?

जवाब: ऐसा मैंने नहीं कहा कि पुरुष भ्रष्टाचार करते हैं. महिलाएं भी भ्रष्टाचार करती हैं, लेकिन अनुपात की बात की जाए तो महिलाएं कम भ्रष्टाचार करती हैं.

सवाल: देश में महिलाओं के 33% आरक्षण की बात की गई लेकिन वह अब तक नहीं मिला ?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी के सरकार की सोची-समझी रणनीति के तहत महिला आरक्षण लागू नहीं हो रहा है. सोनिया गांधी ने तो पहले ही कहा कि आप बिल लाएं हम उसे पास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर दिख रहा है.

सवाल: आपके अनुसार क्या बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है ?

जवाब: मेरे हिसाब से भाजपा पूरी तरह से महिला विरोधी पार्टी है. जब कांग्रेस की सरकार थी. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब बीजेपी ने इसका विरोध किया लेकिन अब बहुमत के साथ सत्ता में आने के बावजूद महिला बिल को लेकर कभी सदन में चर्चा भी नहीं हुई. बीजेपी आरएसएस का विंग है, जहां एक भी महिला प्रतिनिधि नहीं है.

सवाल: वैक्सीनेशन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार में सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है इसकी क्या वजह है ?

जवाब: वैक्सीनेशन मोदी सरकार की असफल नीति है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने 35 हजार करोड़ का बजट वैक्सीनेशन के लिए रखा था. उस समय सभी ने सहमति जताई और वह बिल पास हुआ, लेकिन 35 हजार करोड़ रुपये कहां गए? आज केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन राज्य के भरोसे छोड़ दिया है. मोदी सरकार राज्य सरकार से कहती है कि पैसा देकर वैक्सीन खरीदो. उसके बाद भी कई रोक लगाई गई है. सरकारें सीधे कंपनियों और विदेशों से वैक्सीन नहीं खरीद सकती है. वह पहले केंद्र सरकार के पास जाएगी और केंद्र सरकार निर्धारित करेगा कि किस राज्य को कितनी वैक्सीन देनी है. यह राज्यों के साथ नाइंसाफी है. रुपये देने के बावजूद हमें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

बिलासपुर में ठप पड़ी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार, 18 + के बाद 45 प्लस वर्ग का वैक्सीनेशन भी धीमा

सवाल: जिस रफ्तार से वर्तमान में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, क्या लगता है कि तीसरी लहर के पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा ?

जवाब: लगता तो यही है कि पीएम मोदी ऐसा नहीं चाहते हैं. मोदी सरकार की हर नीति फेल रही है. ऐसी कोई नीति नहीं रही जो फेल न रही हो. 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने जो देश को दिया था, आज वह खत्म होता जा रहा है. मोदी सरकार ने सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट सेक्टर के हवाले कर रखा है. सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाले समय में भारत में भुखमरी जैसे हालात हो जाएंगे.

सवाल: मोदी सरकार यदि फेल रही है तो क्या कारण था कि देश की जनता ने उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाया ?

जवाब: चाय एक ही बार अच्छी लगती है. दूसरी बार चाय बासी हो जाती है. चलो जनता ने दूसरी बार मौका दे दिया, लेकिन आने वाले समय में चाय नहीं चलेगी.

सवाल: देश में महंगाई बढ़ती जा रही है, आखिर इसके पीछे मुख्य वजह क्या है और इसे कैसे रोका जा सकता है ?

जवाब: जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से हर चीज महंगी होती गई. चाहे गैस सिलेंडर हो, तेल हो, नमक तक महंगा हो गया है. 5 रुपये वाला नमक अब 10 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है. इसकी वजह मोदी सरकार की खराब नीति है.


सवाल: मोदी सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन क्या कारण है कि विपक्ष इस मुद्दे को सही तरीके से नहीं उठा पा रहा है और ना ही जनता के बीच ले जा पा रहा है ?

जवाब: ऐसा नहीं है विपक्ष महंगाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रहा है और जनता के बीच भी जा रहा है. जनता भी यह जान रही है कि हम कहां थे और कहां आ गए हैं. अभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आने वाले समय में सड़क की लड़ाई में लड़ी जाएगी.

कोरोना से राहत: रायपुर में जांच कराने वालों की संख्या हुई कम

सवाल: आपके सांसद रहते हुए कौन सी उपलब्धियां रही हैं जिन्हें आप शेयर करना चाहेंगी ?

जवाब: मेरे कार्यकाल को 5 साल पूरे हो चुके हैं. छठवां साल शुरू होने वाला है. यदि उपलब्धि की बात की जाए तो शुरू के 2 साल सरकार बनाने में ही पूरी ताकत झोंक दी. सरकार बनाने में मेरी भी थोड़ी भूमिका रही, जिस प्रकार से गिलहरी ने समुद्र को बांधा उसी प्रकार मैंने भी छोटा प्रयास किया. इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे काम किए हैं जिसे उपलब्धि कह सकते हैं. कोरोना काल में एंबुलेंस देने की बात हो, वैक्सीनेशन की बात हो या कोई सांस्कृतिक भवन बनाने की बात हो. ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे काम हैं जिसे मैं अपनी उपलब्धि समझती हूं.

सवाल: वर्तमान में आप राज्यसभा सांसद हैं आगे आप किस मुकाम पर खुद को देखना चाहती हैं ?

जवाब: अभी मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा है. पार्टी जैसा भी निर्देश देगी मैं वैसे ही आगे काम करूंगी. ऐसा कुछ विशेष नहीं सोचा है कि मुझे क्या करना है.

सवाल: छत्तीसगढ़ की महिलाओं से आप क्या अपील करना चाहेंगी ?

जवाब: छत्तीसगढ़ की महिलाओं से मैं अपील करना चाहूंगी कि सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. घर परिवार में टीका लगाएं और अपने आप को जितना ज्यादा हो सके सुरक्षित रखें. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें. राजनीति की बात है तो मैं महिलाओं से यही कहूंगी कि आप में जितनी क्षमता और एनर्जी हैं उतना काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.