ETV Bharat / state

अपरा एकादशी 2021: जानें जल क्रीड़ा एकादशी का शुभ मुहूर्त और महत्व

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 6:41 AM IST

(Apara Ekadashi 2021) अपरा एकादशी 2021 को जल क्रीड़ा एकादशी के रूप में भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम विष्णु चालीसा का पाठ करने से अत्यंत लाभ मिलता है. इस दिन कुंवारी कन्या को व्रत करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

Apara Ekadashi 2021
अपरा एकादशी 2021

रायपुर: ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी या जल क्रीड़ा एकादशी (Apara Ekadashi 2021) भी कहा जाता है. माना जाता है कि पुंसवन सीमन्त आदि संस्कारों के लिए अपरा एकादशी शुभ दिन है. इस साल अपरा एकादशी 6 जून 2021 को रविवार के दिन मनाई जाएगी. अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना और सहस्त्रनाम विष्णु चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलेगा. इस दिन व्रत रखने से अपार धन की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंवारी कन्या को व्रत करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए. मान्यताओं के अनुसार एकादशी (ekadashi 2021) के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहते हैं कि भगवान विष्णु भक्ति से खुश होकर सारे दुख दूर करते हैं.

अपरा एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त-

अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त शनिवार 05 जून 2021 को सुबह 04 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर रविवार 06 जून 2021 को सुबह 06 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. अपरा एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 07 जून 2021 को सुबह 05 बजकर 12 मिनट से सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.

पढ़ें- June 2021: खुशहाली लाएगा जून का महीना, व्रत और त्योहारों से पूरी होंगी मनोकामनाएं

क्या होता है इस एकादशी का महत्व ?

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत रखा जाता है. कहा जाता है कि इस एकादशी में भगवान विष्णु का व्रत रखने से आरोग्य प्राप्त होता है. साथ ही विशेष फल की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, जिससे सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.