ETV Bharat / state

रायपुर में शिव महापुराण का आयोजन, राज्यपाल सहित राजनीतिक दल के लोग पहुंचे

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:31 PM IST

Pandit Pradeep Mishra discourse राजधानी रायपुर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन को सुनने के लिए राज्यपाल के साथ ही तमाम राजनीतिक दल के लोग भी इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं.

Shiv Mahapuran Organizing in Raipur
रायपुर में शिव महापुराण का आयोजन

रायपुर: राजधानी रायपुर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक 5 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन (Shiv Mahapuran Organizing in Raipur) किया जा रहा है. जिसमें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के लोग भी पहुंच रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन के लिए प्रदेश की राज्यपाल के साथ ही तमाम राजनीतिक दल के लोग भी इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं. Pandit Pradeep Mishra discourse

Shiv Mahapuran Organizing in Raipur
पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने पहुंची राज्यपाल
Shiv Mahapuran Organizing in Raipur
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले

दर्शन करने पहुंचीं राज्यपाल: आयोजन के पहले दिन 9 नवंबर को प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने पहुंची. उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा प्रवचन का आनंद भी लिया. आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत सहित दूसरे नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेलपत्र की गुणों को बताया: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में बेलपत्र की गुणों को बताया और कहा कि "शिव भगवान को दूध और बेलपत्र दोनों बहुत पसंद है." उन्होंने कहा कि "बेलपत्र को ऊपर की जेब में रखने से दिल में रक्त प्रवाह ठीक बना रहता है." पंडित प्रदीप मिश्रा ने मनुष्य जन्म के लाभ बताते हुए शबरी का उदाहरण दिया और कहा कि "सबरी श्रीराम के रास्ते में पड़ने वाले कंकड़ को भी हटा देती थी. जिसके बाद प्रभु श्री राम ने उन्हें दर्शन भी दिया और शबरी के झूठे बेर भी खाएं थे."

यह भी पढ़ें: रायपुर में छत्तीसगढ़ ग्रंथपाल बेरोजगार संघ का प्रदर्शन, AAP का भी मिला समर्थन

प्रवचन के बाद भजन का भी आयोजन: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि "सबरी की तरह ही हम लोगों को भी दूसरे के रास्तों में आने वाले कंकड़ अर्थात परेशानियों को हटाना चाहिए. जिससे भगवान स्वयं आपको दर्शन देने आ जाएंगे और व्यक्ति का जीवन सफल हो जाएगा." उन्होंने कहा कि "हम शिव के हैं और शिव हमारे हैं. सारी समस्याओं का हल एक लोटा जल." पिछले 2 दिनों से प्रवचन के बाद भजन का भी आयोजन हो रहा है."

गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में आयोजन: शिव महापुराण कथा का 5 दिवसीय आयोजन राजधानी के गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में आयोजित कराया जा रहा है. जहां पर श्रद्धालु और भक्तों की संख्या लाखों में है. बात अगर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था की करें तो पिछले 2 दिनों से शिवमहापुराण कथा के आयोजन के चलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है. पुलिस ने इस आयोजन को लेकर रूट प्लान भी जारी किया था. बावजूद इसके लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.