ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए कितनी है तैयारी

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:15 PM IST

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में जरूरी तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा स्कूल आने वाले सभी बच्चों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्कूल खुलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

Schools will open from August 2
2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुलने वालें हैं. इसे देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में जरूरी तैयारियां की जा रही है. स्कूल आने वाले शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को वैक्सीनेशन लगवाना अनिवार्य है. गौरतलब है कि 2 अगस्त से दसवीं और बारहवीं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी. वहीं स्कूलों में तैयारियां अंतिम स्वरूप में है. सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे हो गए हैं. स्कूल आने वाले सभी बच्चों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है.बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई करवाई जाएगी. 50% की उपस्थिति में बच्चे स्कूल पहुंचेंगे और पढ़ाई होगी.

2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

प्राइवेट स्कूलो में किस तरह की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में हमने प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता से बातचीत की उन्होंने बताया कि, सरकार द्वारा जो आदेश किया गया है इसमें कक्षा पहली से पांचवी कक्षा, आठवीं ,दसवीं और बारहवीं क्लास की कक्षाएं संचालित होंगी. जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं. सभी से इस मुद्दे पर सहमति ली जा रही है.

छोटे जिलों में पालकों का रुझान स्कूल खोलने को लेकर ज्यादा दिख रहा है. वहीं शहरी क्षेत्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग भिलाई में के पालक चाहते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहे. स्कूल में सभी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सैनिटाइजेशन और बाकी सभी व्यवस्था पूरी हो गई है.

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी

राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूल के लगभग 90% स्टाफ को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है. सेकेंड डोज का भी परसेंट अच्छा है. वहीं सभी प्राइवेट स्कूल के लिए भी सर्कुलेशन जारी कर दिया गया है. शासकीय जे एन पांडे स्कूल के प्राचार्य एमआर सावंत ने बताया कि, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 50 फीसदी की क्षमता के साथ लगाई जाएगी. स्कूल की तरफ से संचालित क्लास में बच्चों का अच्छा उत्साह दिखा. एम आर सावंत ने बताया कि स्कूल के 99% टीचर्स का वैक्सीनेशन हो गया है और 80% स्टाफ को भी वैक्सीन लग चुका है.

जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा ने बताया कि,लगभग डेढ़ साल बाद स्कूल खुल रही है. ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर बच्चों और शिक्षकों में उत्साह है. सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. पहले 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे. बच्चों को पाठ्य पुस्तकें पहले से पहुंचा दी गई है और गणवेश भी जैसे प्राप्त हो रहे हैं बच्चों को वितरित किए जा रहे हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को निर्देश दिए गए हैं

रायपुर में 2200 से अधिक स्कूल हैं संचालित

रायपुर जिले में लगभग 22 सौ से अधिक स्कूल हैं जिनमें 816 प्राइवेट स्कूल और तकरीबन 1450 सरकारी स्कूल हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल के लगभग 90% स्टाफ को वैक्सीनेशन लग चुका है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों की टीम जाएगी. निरीक्षण रिपोर्ट के लिए 26 अलग-अलग सवाल तैयार किए गए हैं. जिनमें साफ सफाई, हैंड सैनिटाइजर, मांस लगाने की हिदायत थर्मल स्क्रीनिंग, ऑनलाइन क्लास ,और कोरोना गाइडलाइन का पालन जैसे सवाल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.