ETV Bharat / state

रायपुर: मंडल रेल प्रबंधक ने ली SC और ST एसोसिएशन की बैठक

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:03 AM IST

रायपुर रेल मंडल ने अनुसूचित जाति और जनजाति एसोसिएशन की बैठक की. बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारी और अपर मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे. मीटिंग में श्यामसुंदर गुप्ता ने शाखा अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की.

scheduled-caste-and-tribe-association-meeting-in-railway-division-in-raipur
मंडल रेल प्रबंधक ने ली SC और ST एसोसिएशन की बैठक

रायपुर: मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में बैठक आयोजित की गई. अनुसूचित जाति और जनजाति संघ के मंडल सचिव डीसी मलिक और अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारी और अपर मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे. मीटिंग में श्यामसुंदर गुप्ता ने शाखा अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की.

पढ़ें: लोकल ट्रेनों के संचालन नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री

श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि रायपुर मंडल का नाम दिल्ली रेलवे बोर्ड में भी अच्छे काम के लिए जाना जाता है. यह तभी संभव है. जब रायपुर मंडल के प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक ने रायपुर मंडल के कार्य को और यहां की उपलब्धियों को बहुत सराहा है. बैठक के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया.

पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधाएं !

मलिक ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया
डीसी मलिक ने विपरीत परिस्थितियों में भी रेलवे कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया . उन्होंने यह भी कहा अनुसूचित जाति और जनजाति संघ ने रेल के कार्य को अच्छे से किया है.

व्यस्तता के बाद भी मीटिंग का आयोजन

अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी लोकेश विश्नोई ने कहा कि रेल प्रशासन ने इतनी व्यस्तता के बाद भी मीटिंग का आयोजन किया. यह इस बात का संकेत है कि कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बहुत ही सुंदर संबंध बना हुआ है. बैठक का संचालन प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.